बुधवार, नवम्बर 29, 2023
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमIndiaवेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड जाएंगे रहाणे

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड जाएंगे रहाणे

Google News
Google News

- Advertisement -

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट की सीरीज के बाद इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर की ओर से डिविजन दो में खेलेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान रहाणे ने इसी महीने की शुरूआत में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ भारतीय टीम में सफल वापसी की थी। वह फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।


अजिंक्य रहाणे ने जनवरी में लीसेस्टशर के साथ करार किया था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें जून से सितंबर के बीच टीम के लिए आठ प्रथम श्रेणी मैच के अलावा पूरा रॉयल लंदन कप (50 ओवर का घरेलू टूनार्मेंट) खेलना था। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के कारण वह इस काउंटी टीम से नहीं जुड़ पाए।
इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, अजिंक्य वेस्टइंडीज में दो टेस्ट (जिसके 24 जुलाई को खत्म होने की संभावना है) के बाद सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और बाकी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़ेंगे। वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में संभवत: चार काउंटी मैच खेलेंगे क्योंकि उनके सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है।
अजिंक्य रहाणे दूसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह 2019 सत्र में हैम्पशर की ओर से खेले थे जब उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की पहली पारी में 89 रन बनाने वाले रहाणे ने हाल में 83 टेस्ट में पांच हजार रन पूरे किए।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

खतरें में है आपका Gmail Account , इस तरह करें सेफ

Gmail : ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी रोजाना की ज़िन्दगी में Gmail Account का इस्तेमाल करते है लेकिन अब कुछ लोगों का Gmail Account बंद होने वाला है। अगर आप भी उसमें शामिल है जो चलिए जानते है कि आप अपना अकाउंट बंद होने से कैसे बचा सकते है -

बूझो तो जाने ?

1 लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास। पानी पीने पर मर जाऊं, जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास। 2 चार अक्षर का मेरा...

इस दिसंबर मिलेगा इन धमाकेदार फिल्मों का मसाला, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

December Upcoming Movies: जल्द दिसंबर की शुरुआत होने वाली है। जिसके पहले ही दिन रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी लेकिन इस महीने सिर्फ एनिमल ही नहीं कई फिल्में रिलीज़ होने वाली है।

Recent Comments