आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 225 आईपीएल मैचों में 151 विकेट लिए हैं और 2677 रन बनाए हैं। जडेजा ने गुजरात के खिलाफ मैच में आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह आईपीएल में 150 विकेट लेने और 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। वहीं, जडेजा ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।
रवींद्र जडेजा ने गुजरात के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में दसून शनाका को आउट करके यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में उन्होंने डेविड मिलर को भी आउट किया। जडेजा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिए।
ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन भी जडेजा से पहले ऐसा कर चुके हैं। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 161 मैच खेले और 1560 रन बनाए। वहीं, 183 विकेट भी झटके। ब्रावो ने फील्डिंग के दौरान 80 कैच भी पकड़े। ब्रावो के बाद सुनील नरेन ने यह उपलब्धि हासिल की। नरेन अब तक आईपीएल में 1046 रन बना चुके हैं और 163 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा विकेट लेने के मामले में भले ही इन दोनों से पीछे हों, लेकिन वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 150 से ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं।