महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना गुट रैली करने जा रहे हैं,आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन रेलियों को शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। दोनों गुटों का दावा है की रैली में लाखों की संख्या में उनके समर्थक जुटेंगे।
आपको बता दें ठाकरे गुट की रैली शिवाजी पार्क और शिंदे शिवसेना गुट की रैली आजाद मैदान में होगी। पिछले छ: दशक से शिवसेना दशहरा के मौके पर रैली आयोजित करती आई है हालांकि बीते साल पार्टी में फूट पड़ने के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई और अब दोनों गुटों की अलग-अलग रेलियां होती है,दोनों ही गुटों की रैलियों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने भी व्यवस्था सख्त कर रखी है।
इस रैली को लेकर उद्धव गुट वाली शिवसेना की तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों से शामिल होने की अपील की गई है। शिवसेना द्वारा जारी एक वीडियो में शिवसेना की शुरुआत होने से लेकर अभी तक के सफर का जिक्र भी किया गया है।
शिवसेना यूबीटी दशहरे के मौके पर रैली का आयोजन कर रही है और उन्होंने नारा दिया है एक पक्ष एक विचार एक मैदान।
उधर मुख्यमंत्री शिंदे वाली शिवसेना ने भी आजाद मैदान की रैली के लिए पूरी तैयार या कर रखी है सीएम एकनाथ शिंदे ने आजाद मैदान का दौरा किया और वहां चल रही तैयारीयों का जायजा भी लिया और पार्टी के कार्यकर्ताओं को रैली के सफल आयोजन के लिए निर्देश भी दिए।
फेसबुक पोस्ट में शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने कुछ साल पहले एक फैसला किया था हम बाला साहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं,शिंदे ने लिखा कल इस आजाद मैदान से शिव सैनिकों के मुख से एक बार फिर दहाड़ सुनाई देगी तो वहीं आपको बता दे की रैली में पूर्व मंत्री विजय बापू शिवतारे और पार्टी के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।