Friday, March 14, 2025
23 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaरोमांचक हुई विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की दौड़

रोमांचक हुई विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की दौड़

Google News
Google News

- Advertisement -

विंबलडन 2023 जीतने की जंग दिलचस्प होती जा रही है। जहां टूनार्मेंट में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले, वहीं नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज जैसे स्टार एक के बाद एक तीन मैच जीतकर राउंड आॅफ-16 में पहुंच चुके हैं। पुरुष हो या महिला सिंगल्स, अब आगे बढ़ने की दौड़ मुश्किल हो चली है। अब राउंड आॅफ-16 राउंड की शुरूआत होगी। इस राउंड में कुछ बेहद दिलचस्प मैच भी खेले जाएंगे।
स्पेन के वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज ने तीसरे राउंड के अपने मैच में 25वीं वरीयता प्राप्त चीली के अपने विपक्षी खिलाड़ी को 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। अल्काराज बोरिस बेकर और ब्योर्न बर्ग के बाद ओपन एरा में इस टाइटल को जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं, जोकोविच ने स्टेन वावरिंका को लगातार सेटों में 6-3, 6-1, 7-6 से हरा दिया।


पुरुषों में तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने अपने दोस्त मार्टोन फुक्सोविक्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। पहला सेट 4-6 से गंवाने के बाद मेदवेदेव ने वापसी करते हुए बाकी तीन सेट 6-3, 6-4, 6-4 से अपने नाम किया। वहीं, ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने अनुभवी एंडी मरे को हरा दिया था। अब इन्हीं खिलाड़ियों के बीच राउंड आॅफ-16 के मुकाबले खेले जाएंगे।
पुरुषों का राउंड आॅफ-16 (सिंगल्स) में आर सैफ्यूलिन बनाम डेनिस शापालोव. आंद्रे रुबलेव बनाम एलेक्जेंड ब्यूबिक, यानिक सिनर बनाम डेनियल एलाही गलान, ह्यूबर्ट हुर्काज बनाम नोवाक जोकोविच, कार्लोस अल्काराज बनाम मातिया बैरेतिनी. क्रिस्टोफर यूबैंक्स बनाम स्टेफानोस सितसिपास और दानिल मेदवेदेव बनाम जिरी लेहेका के बीच मुकाबला होना है।
वहीं, महिलाओं में दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने सर्बिया की क्वालिफायर नतालिया स्टेवानोविच को 6-3, 7-5 से हराकर राउंड आॅफ-16 में एंट्री ली। वहीं, आॅस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की अरीना सबालेंका ने रूस की एना ब्लिंकोवा को 6-2, 6-3 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। महिलाओं का राउंड आॅफ-16 (सिंगल्स) में मारेका वोंद्रूसोवा बनाम मैरी बोजकोवा, जेसिका पेगुला बनाम लेसिया सुरेंको, इगा स्वियातेक बनाम बेलिंडा बेनचिच, विक्टोरिया अजारेंका बनाम एलिना स्वितोलिना, बीट्रिज हदाद माया बनाम एलिना रायबाकिना, मैडिसन कीज बनाम पोतापोवे-एंद्रीवा मैच की विजेता, ओंस जबेउर बनाम पेत्रा क्वितोवा और एकाटेरिना एलेक्जेंड्रोव बनाम अरीना सबालेंका के बीच मुकाबले होंगे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments