पिछले 24 घंटों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित करीब 50 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, हालांकि ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं। इन अफवाहों के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और सुरक्षा एजेंसियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। दो विमानन अधिकारियों के अनुसार, इन धमकियों से उत्पन्न व्यवधानों के चलते विमानन कंपनियों को करीब 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियों के संबंध में आठ एफआईआर दर्ज की हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, और विस्तारा की 50 उड़ानों को सोमवार और मंगलवार को बम धमकियां मिलीं। इन धमकियों में से ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए दी गई थीं, जिससे कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा।
एक विमानन अधिकारी ने बताया कि औसतन एक घरेलू उड़ान में व्यवधान से 1.5 करोड़ रुपये और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में 5-5.5 करोड़ रुपये का नुकसान होता है। इस हिसाब से 170 से अधिक उड़ानों में व्यवधान के कारण लगभग 600 करोड़ रुपये का कुल नुकसान हुआ है।
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी 13 उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट मिला, जिनमें सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। अकासा एयर और विस्तारा के प्रवक्ताओं ने भी धमकियों की पुष्टि की और बताया कि सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया। एयर इंडिया ने भी सोशल मीडिया पर मिली धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकियों के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गुमनाम पोस्ट का इस्तेमाल किया गया था, और वीपीएन या डार्क वेब ब्राउजर का सहारा लेकर संदेश भेजे गए थे।
सरकार इस तरह की बम धमकियों से निपटने के लिए नए नियमों पर काम कर रही है, जिसमें धमकी देने वालों को उड़ान-निषिद्ध सूची में डालने और कड़ी सजा देने के प्रावधान शामिल होंगे।