वैसे तो आपने अक्सर तमाम क्राइम के किस्से सुने होंगे कभी किसी को किसी ने अपने वश में कर लिया तो कभी किसी ने किसी का मर्डर कर दिया। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया। जिसमे एक युवती के साथ एक तांत्रिक ने ऐसे घिनोने काम का अंजाम दिया है जिससे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक वह तांत्रिक उस महिला की बड़ी बहन का इलाज उस तांत्रिक के पास चल रहा था। जिसके बाद आरोपी तांत्रिक ने धमकी दी कि यदि वो उसका साथ नहीं देती तो वह लड़की के भाई और पिता की जादू टोने से ही मृत्यु कर देगा। जिसके चलते वह युवती दो साल तक उसके यौन शोषण का शिकार होती रही।
बता दे कि यह घटना शहर से मजह 40 किलोमीटर दूर सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। जहा पर बड़ी बहन का तांत्रिक से इलाज चल रहा था वही पर छोटी बहन इस पूरी घटना का शिकार हुई। पीड़िता से जब बातचीत की गई तो उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन की साल 2021 में तबियत बिगड़ी जिसके कारण उसके इलाज के लिए एक तांत्रिक को घर बुलाया। उस तांत्रिक का नाम नंदकुमार सिंह है वह 50 वर्षीय बुजुर्ग है। जिसने घर आकर इलाज करने के बहाने से पूरे परिवार को अपने भरोसे में लिया और वह लगातार उसके साथ गन्दा कम करता रहा।
पीड़िता की माने तो जब वह तांत्रिक इलाज करने घर आता था तब उसकी नियत में खोट आया। फिर उसने उस युवती को धमकी देना शुरू कर दिया वे अक्सर उसको कहता था की यदि वो उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाएगी तो वो तांत्रिक उस लड़की के पिता और भाई को अपने तंत्र विद्या से मृत्यु के घाट उतार देगा। जब पीड़िता इस घटना से परेशान हो गई तब उसने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया।
जिसके बाद पूरे परिवार ने एक साथ होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई मिली जानकारी के मुताबिक दो साल तक एक तांत्रिक डरा धमका कर एक युवती के साथ लगातार रेप करता रहा। इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया और इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।