देश रोज़ाना: शनिवार को खाद्य तेल प्रमुख अदाणी विल्मर ने कहा कि फार्च्यून ब्रांड के नाम पर कथित नकली उत्पात मार्किट में लाया जा रहा है। बी2बी(बिजनेस टू बिजनेस) प्लेटफॉर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज़ करा दी गयी है। अदाणी के बाजार सर्वक्षण ने अपराध का पता लगाना शुरू कर दिया है। नकली उतपादों के डिस्ट्रीब्यूशन के खिलाफ अपनी एजेंसी के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज़ कराई है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सामने आया है। जिसके बाद तुरंत मामले को संज्ञान में लेने के बाद एफआईआर दर्ज करा दी है। इस मामले पर अदाणी विल्मर ने कहा कि कानून प्रवर्त्तन अधिकारीयों ने बी २ बी के प्लेटफॉर्म पर छापेमारी की। जिसके बाद नकली उत्पाद को बरामद किया गया। जब्त किये गए ढक्क्नो पर फार्च्यून वाली कच्ची घानी सरसों तेल लिखा हुआ है। इन नकली उत्पादों में 1 लीटर पैक सरसों तेल , 126 पेट बोतलें, 37 नकली फॉर्च्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल (1 लीटर पाउच) और फॉर्च्यून सरसो ऑयल (1 लीटर पैक) की 16 पेट बोतलें शामिल हैं।
मामला तेज़ होने के बाद कंपनी के द्वारा जब्त किये गए उत्पात की गहनता से जांच की गई। इन उत्पादों पर नकली बैच कोड विवरण, नकली क्यूआर कोड आदि चीज़े फ्रॉड पाई गई है। जिससे नकली उत्पादों की उपस्थिति की पुष्टि की गई है।