लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने बुधवार 30 अगस्त को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का निलंबन रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को मॉनसून सत्र के दौरान निलंबित कर दिया गया था। अधीर रंजन चौधरी ने संसद की प्रिविलेज कमेटी की बैठक में अपना पक्ष रखा और उसके बाद उनके निलंबन के रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति को बताया कि उनका किसी की भावना को आहत करने का मकसद नहीं था। मीडिया की खबरों के मुताबिक कमेटी ने अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन खत्म करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है और इस प्रस्ताव को जल्दी ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास विचार के लिए भी भेजा जाएगा।
प्रिविलेज समिति के सामने पेश होकर भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने भी अपना बयान रिकॉर्ड करवाया की संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई कुछ विशेष टिप्पणियों और उनके आचरण के वजह से 10 अगस्त को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव भी लोकसभा में पेश किया था और उस प्रस्ताव को सदन ने ध्वनि मत से मंजूरी भी मिली थी। इससे पहले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सदन से वॉक आउट भी किया था।
आपको बता दें कि इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ इस मामले की जांच के लिए विशेष अधिकार समिति के पास भेजा गया था इस मामले पर विशेषाधिकार समिति ने 18 अगस्त को विचार किया था समिति ने सांसद अधीर रंजन चौधरी को मौखिक साक्ष्य के लिए 30 अगस्त 2023 को बुलाने का निर्णय भी किया था।
निरस्त होगा अधीर रंजन चौधरी का निलंबन—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES