Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndia17 सितंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक--

17 सितंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक–

Google News
Google News

- Advertisement -

गौरतलब है कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया है हालांकि इसको लेकर राजनीति भी चरम पर है। लेकिन इसी बीच संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है तो वहीं ऐसी भी खबरें हैं की संसद का विशेष सत्र संसद के पुराने भवन में शुरू होगा और 19 सितंबर को नए भवन में चलेगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने संसद के विशेष सत्र के एजेंडे की सूचना नहीं होने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ कांग्रेस महासचिव जय राम रमेश ने एक्‍स यानी कि ट्विटर पर बिना नाम लिए पोस्ट कर लिखा आज 13 सितंबर है, संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र पांच दिन बाद शुरू होगा एक शख्स (शायद दूसरे को भी) को छोड़कर किसी को भी एजेंडे की जानकारी नहीं है।

पिछले प्रत्येक अवसर पर जब भी विशेष सत्र या विशेष बैठकें आयोजित की जाती थी तो कार्य सूची के बारे में पहले से जानकारी होती थी। जयराम रमेश ने कहा कि 26 नवंबर साल 2019 को संविधान की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में केंद्रीय कक्ष में विशेष बैठक हुई, 30 जून साल 2017 को जीएसटी लागू करने के लिए आधी रात को केंद्रीय कक्ष में संयुक्त विशेष सत्र हुआ, 26 और 27 नवंबर साल 2015 को संविधान दिवस मनाने के लिए विशेष बैठक आयोजित हुई। उनके मुताबिक 13 मई साल 2012 को राज्यसभा और लोकसभा की पहली बैठक की सातवीं वर्षगांठ मनाने के लिए भी विशेष बैठक हुई, इस तरह से उन्होंने पिछली हुई बैठकों का हवाला दिया।


तो वहीं टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार पर हमला बोला और कहा की संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर अभी भी कोई शब्द नहीं है, डेरेक ओ ब्रायन ने पोस्ट कर लिखा विशेष संसद सत्र शुरू होने में दो कार्य दिवस शेष है और अभी भी एजेंडे को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला गया है, केवल दो लोग ही इस बारे में जानते हैं और हम अभी भी खुद को संसदीय लोकतंत्र कहते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

delhi weather:दिल्ली में हल्की बारिश,तापमान8.6 डिग्री सेल्सियस

दिल्लीवाले सोमवार(delhi weather:) सुबह हल्की बारिश और धुंध के साथ उठे, और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले अवश्य करें ब्रश :डिप्टी सिविल सर्जन एवं डेंटल सर्जन डॉ रामेश्वरीकैंसर से बचने...

Mahakumbh:अवध की पेशवाई यात्रा प्रयागराज पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (Mahakumbh:)गंगा और यमुना के त्रिवेणी संगम के किनारे से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरें 2025 के महाकुंभ मेला के...

Recent Comments