तेलंगाना विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राव अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनना चाहती है यह दोनों ही परिवारवाद को आगे बढ़ाने के लिए ही सियासत करते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के सूर्यपेट में रैली को संबोधित किया और यह दावा किया कि तेलंगाना का भला ना ही भारत राष्ट्र समिति कर सकती है और ना ही कांग्रेस कर सकती है, तेलंगाना का भला और प्रदेश का संपूर्ण विकास मात्र बीजेपी के हाथों में ही है।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी ऐलान किया कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे उनका यह वादा ऐसे वक्त में किया गया है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने जातिगत जनगणना की मांग उठाई है और अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी का जिक्र कर मोदी सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं।
पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी का बयान सामने आया था उन्होंने कहा था कि हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं वहीं बीजेपी का दस में से सिर्फ एक ही सीएम ओबीसी समाज से है।
गौरतलब है कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है,इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्ध रमैया है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहां की बीजेपी का लक्ष्य गरीब कल्याण है तो वहीं बीआरएस और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है,उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती है,तेलंगाना को आगे बढ़ाना है तो मात्र पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ना होगा यही तेलंगाना को आगे बढ़ा सकती है।