आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई,इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई जबकि 50 यात्री के घायल होने की खबर है। मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है प्रधानमंत्री मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है।
रेलवे की तरफ से बताया गया है कि इस ट्रेन हादसे में शामिल रेल गाड़ियों के नाम 08532 विशाखापट्टनम पलसा पैसेंजर और 08504 विशाखापट्टनम रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल था ट्रेनों की टक्कर के कारण कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़े जिस लाइन पर यह हादसा हुआ उसे हावड़ा चेन्नई लाइन के तौर पर जाना जाता है,फिलहाल रेलवे ट्रैक की सफाई की जा रही है।
आपको बता दें कि जो रेलवे की तरफ से जानकारी मिली है उसके मुताबिक विजयनगरम जिले के कांतकपल्ले में विशाखापट्टनम रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल रेलगाड़ी ने शाम 7:00 बजे के लगभग विशाखापट्टनम पलसा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी इसी कारण से उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए हादसे के पीछे मानवीय गलती बताई जा रही है।
विजयनगरम जिले के एसपी के मुताबिक इस ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है, भारतीय रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन एक्सीडेंट अलमंदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन उखड़ गई और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
विजयनगरम जिले में हुए इस रेल हादसे के बाद 13 ट्रेनों को रद्द डाइवर्ट और टर्मिनेट किया है रेलवे के मुताबिक हादसे के कारण ट्रैक ब्लॉक हो गए हैं और मरम्मत का काम जारी है।
रेल हादसे के बाद विजयनगरम जिले के जिला कलेक्टर के जरिए ऑफिस में कंट्रोल रूम तैयार कर दिया गया है कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 94935891 57 है यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है 89780 8006।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार की तरफ हादसा के पीड़ितों के लिए मुहावजे का ऐलान कर दिया गया है दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए परिजनों को दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को दो लाख रुपये और मामूली तौर से घायल लोगों को ₹50000 का मुआवजा दिया जाएगा।
तो वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई इस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी को तत्काल राहत उपाय लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं विशाखापट्टनम और अनकापल्ली जिलों में एंबुलेंस सेवा भी लगाई गई है मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की तरफ से पीड़ितों के लिए मुहावजे का ऐलान किया गया है।
अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपए और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा जबकि दूसरे राज्यों के मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को ₹50000 दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने PMNRF से रेल हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को ₹200000 देने का ऐलान किया है और प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि घायलों को ₹50000 दिए जाएंगे।