खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान से भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्ख़ियां आई, मामला लगातार बढ़ता भी जा रहा है, बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन इसी बीच अमेरिका में मौजूद प्रतिबंध सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा है लगातार उसकी गीदड़ भभकी जारी है।
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत की राजधानी दिल्ली के आईएसबीटी इलाके की दीवारों पर कुछ जगहों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखवा दिए। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
भले ही खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहा है लेकिन भारत उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं और यही कारण है कि जैसे ही उसने इस पूरी घटना का वीडियो जारी किया दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई और सभी नारों को मिटवा दिया गया।
हालांकि पहला मौका नहीं है जब उसने इस तरह की शर्मनाक हिमाकत की हो,इससे पहले 15 अगस्त,जी-20 के पहले दिल्ली में भारत विरोधी नारे लिखवाए गए थे और इन दोनों मामलों का खुलासा स्पेशल सेल ने किया था पुलिस ने आतंकियों को गिरफ्तार भी कर लिया था।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पन्नू का यह दावा है कि उसने उत्तर पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर भारत विरोधी नारे लिखवाएं, पुलिस का कहना है कि हमने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली और अब जांच भी शुरू हो गई है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू के इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही दिल्ली में सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई है जिस तरह से उसके गुर्गे राजधानी में एक्टिव है यह चिंता की बात है क्योंकि पन्नू का यह वीडियो ऐसे वक्त में आया है जब भारत कनाडा के बीच राजनयिक विवाद लगातार जारी है और विवाद की वजह है खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर जिसकी 18 जून को कनाडा में हत्या कर दी गई और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद में यह बयान दिया कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटस कहां थे भारत ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कनाडा को सबूत पेश करने को भी कहा है।
सिख फॉर जस्टिस का कहना है कि वो निज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए भारत के अहमदाबाद में 6 अक्टूबर से शुरु होने वाले आर्असीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को टारगेट बनाएगा।