गौरतलब है कि असम के गोलाघाट में तीन लोगों की हत्या की गई थी, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास ससुर की हत्या कर दी हालांकि उसने हत्या को अंजाम देने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपी शख्स मुस्लिम है और उसकी पत्नी हिंदू थी इस बात को लेकर सियासी बवाल मचा पड़ा है, इस तिहरे हत्याकांड पर आसाम के सीएम हेमंत बिसवा सरमा ने लव जिहाद का नाम दे दिया तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने सीएम हेमंत के बयान पर पलटवार करते हुए इस पूरे हत्याकांड को महाभारत से जोड़ दिया था।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोरा ने यह कहा कि प्यार और जंग में सब जायज है क्योंकि हमारे प्राचीन ग्रंथों में कृष्ण का रुक्मणी को भगा कर ले जाना जैसी कई कहानियां भी मौजूद है। इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा को आज के आधुनिक दौर में विभिन्न धर्मों और समुदाय के लोगों के बीच शादियों को लेकर विरोध का राग नहीं आलापना चाहिए। यहां तक तो ठीक था शायद उन्हें कोई माफ भी कर देता लेकिन इसके आगे भी बोरा नहीं रुके और उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण रुक्मणी से विवाह करना चाहते थे तो अर्जुन एक स्त्री के भेष में आए महाभारत में भी तो लव जिहाद था बस फिर क्या था बोरा के इस बयान के बाद राजनीतिक बवाल तो मचना ही था और वैसा ही हुआ इस बयान के बाद सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने यहां तक कह दिया कि अगर कोई पुलिस केस दर्ज करता है
तो कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी हो सकती है हालांकि अब बयान देने के बाद बोरा ने माफी मांग ली है और इसके साथ यह भी कहा रात में उनके सपने में उनके दादा आए और कहा कि उनका बयान गलत था, इससे राज्य के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है इसलिए वे अपने शब्दों के चलते अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। इसके साथ ही वैष्णव भक्तों को भी मेरे बयान से ठेस पहुंची है इसलिए मैं माफी मांगता हूं। भूपेन बोरा ने ना केवल माफी मांगी बल्कि उनका ये भी कहना है कि उन्होंने तो वैष्णो मंदिर में मिट्टी का दीपक, पान का पत्ता और सुपारी चढ़ाने का भी फैसला ले लिया। इसके साथ ही यह भी कहा कि मैं ऐसा इसलिए नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं मुख्यमंत्री या बीजेपी से डरता हूं, बल्कि इसलिए यह सब कर रहा हूं क्योंकि इससे लोगों और वैष्णव धर्म गुरुओं के दिल को चोट पहुंची है। आसाम के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा के इस बयान को लेकर चारों तरफ विरोध हो रहा था सभी उनके इस बयान की कड़ी निंदा कर रहे थे सीएम हेमंत बिस्वा ने तो उनके गिरफ्तारी तक की बात कह दी थी तो अब प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने अपने इस बयान पर मचे बवाल को के बाद सभी से माफी मांग ली है।