Tuesday, December 24, 2024
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaधर्मपथ से रामपथ तक फूलों के सुगंध से महक उठी अयोध्या, अब...

धर्मपथ से रामपथ तक फूलों के सुगंध से महक उठी अयोध्या, अब सिर्फ पीएम मोदी का इंतज़ार

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: बस कुछ घंटे और! अयोध्या के पुनर्विकास के नायक नरेंद्र दामोदर दास मोदी पहुंचने वाले हैं, जिनके दीदार और स्वागत को अयोध्या बेताब है। उत्तर प्रदेश समेत देश-दुनिया की आध्यात्मिक आस्था का केंद्र रहे अयोध्या के नवनिर्माण की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर शनिवार को उस वक्त रखा जाएगा, जब पीएम मोदी अयोध्या में 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। ऐसे में, प्रकृति व परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही इन कार्यों का अवलोकन कर लिया।

साधु-संत व आमजन रामनगरी में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। कहीं स्वस्तिवाचन तो कहीं शंख व डमरू की नाद से पीएम का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। धर्मपथ से रामपथ तक अयोध्या फूलों से महक उठी है और पूरे पथ पर दर्शकदीर्घा पीएम पर पुष्पवर्षा करेगी। रामपथ पर सजे फूलों की खुशबू पीएम मोदी के स्वागत को तैयार हैं तो वहीं भव्य तोरणद्वार भी मां भारती के लाल का अभिनंदन करने को बेकरार हैं।

विकास के नए युग में अयोध्या का प्रवेश
पुरातन वैभव से समृद्ध अयोध्या में सदियों की उपेक्षा ने जो उदासी की भावना बोई थी, उसके बादल अब छट चुके हैं। अब विकास के आकाश पर नई अयोध्या का दैदीप्य सूर्य प्रकाशमान है। ऐसे में, अयोध्या के खोए वैभव को लौटाकर पुनर्विकास के नायक बने नरेंद्र मोदी रामनगरी में जब मौजूद होंगे तो इस पल के साक्षी बनने के लिए अयोध्या की सारी जनता उत्साहित है और उल्लास-उमंग के रंगों से भर उठी है। पीएम धर्मपथ से होते हुए रामपथ के मार्ग पर जब पहुंचेंगे तो समूची अयोध्या ही उनकी एक झलक देखने को बैरिकेड्स के पास उमड़ आएगी। हर कोई विकास के इस नए युग में अयोध्या में प्रवेश के लिए न केवल पीएम मोदी का आभार ज्ञापन करना चाहता है, बल्कि अपने तरीके से इस खुशी के पल का हिस्सा भी बनना चाहता है।

कलियुग में त्रेता सा वैभव
त्रेतायुगीन अयोध्या के जिस वैभव का वर्णन पुराणों व रामायण समेत धार्मिक ग्रंथों में मिलता है, उसकी एक झलक अब वर्तमान अयोध्या में साफ तौर पर देखी जा सकती है। अयोध्या के चार मुख्य पथ सनातन वैदिक संस्कृति से प्रभावित हैं। इनका नाम धर्म पथ, राम पथ, भक्ति पथ तथा जन्मभूमि पथ चारों वेदों की तर्ज पर रखा गया है। इन सभी को भव्य रूप से सजाया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, योगीराज में बने लता चौक की अनुपम छवि और सजी रंगोली देश-विदेश के आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लता चौक पर लता मंगेशकर की आवाज में बज रही ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन’ की मंद-मंद ध्वनि कानों ही नहीं, यहां से गुजरने वाले पथिकों की आत्मा को भी झंकृत कर दे रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments