कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पूरी दुनिया में ही बवाल मचा पड़ा है। कनाडा और भारत के रिश्तों में कड़वाहट आई है और इसी बीच कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने ये आरोप लगाया है कि हरदीप सिंह निज्जर जैसे आतंकवादियों से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पार्टी को फंड मिल रहा।
कनाडा में हुई आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला दिनों दिन गरमाता जा रहा है, कनाडा की संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का नाम लिया है तब से ही भारत और कनाडा के राजनयिक रिश्ते बिगड़ गए हैं।
अब इसी बीच कांग्रेस से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का बयान सामने आया है,उन्होंने कहा है कि उनके दादा पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या करने वालों का राइट हैंड था हरदीप सिंह निज्जर 1995 में बेअंत सिंह की हत्या खालिस्तानियों ने कर दी थी,इसी को लेकर रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस के सांसद ने कहा है की हरदीप सिंह निज्जर 1993 में कनाडा गया और उसे वहां की नागरिकता मिल गई नेचर एंड कंपनी में टॉप 10 वंचित गैंगस्टर और डाक गैंगस्टरों में से एक है, उन्होंने यह भी कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर उनके दादा के हथियारों का दाहिना हाथ था।
मीडिया की खबरों के मुताबिक कांग्रेस सांसद ने यह कहा कि कनाडाई सरकार इन गैंगस्टर और आतंकवादियों से निपटने में ईमानदारी से काम नहीं कर रही है अगर ट्रुडे के पिता और उनकी पार्टी ऐसे खतरों से निपटने में ईमानदारी थी तो 1985 के एयर इंडिया 182 बम विस्फोट की सही से जांच करनी चाहिए थी जो पहले पाकिस्तान हुआ करता था कनाडा अब वही भूमिका निभा रहा है।
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने यह भी आरोप लगाया कि यह गैंगस्टर कनाडा में पंजाब में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे हैं, पंजाब के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं और हरदीप सिंह निज्जर एंड कंपनी ने कनाडा में गुरुद्वारों पर भी कब्जा कर लिया वहां जो चढ़ावा आता है, उसका पूरा पैसा प्रधानमंत्री ट्रुडे की पार्टी को दे दिया जाता है।
कांग्रेस सांसद नवनीत सिंह बिट्टू ने मौजूदा वक्त में कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीयों छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी है, उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने खत लिखा है और दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद के बीच वर्तमान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा और मदद के बारे में जानकारी दी है और प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षे करने की मांग की है।