मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि इस लिस्ट के जारी होने के बाद विरोध के सुर भी सुनाई दिए लेकिन इसी बीच भाजपा नेतृत्व ने दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी सूची में लगभग 60 नाम का ऐलान किया जाएगा,जिनमें ज्यादातर हारी हुई सीटों के उम्मीदवार ही शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया है।
सीएम चौहान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ढा के आवास पर उनके साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के महासचिव संगठन बीएल संतोष,महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
अंदर खाने की खबरें जो निकल कर आ रही है उसके मुताबिक बीजेपी नेतृत्व प्रदेश में सबसे पहले हारी हुई सीटों के लिए उम्मीदवार का चयन करेंगे। इस तरह 39 सीटों के लिए पार्टी पहली लिस्ट में उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर चुकी है अब दूसरी लिस्ट में करीब 60 और सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 13 सितंबर को होने की संभावना जताई जा रही है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राएं भी चल रही है इन यात्राओं की भी इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने समीक्षा की। यात्राओं के दौरान कई जगह घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ कार्यकर्ताओं की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा आपको बता दें कि पार्टी की चुनावी रणनीति हारी हुई सीटों के लिए पहले तैयारी शुरू करने की है मध्य प्रदेश में बीजेपी में पिछले चुनाव में 230 में से 109 सीटें जीती थी ऐसे में उसे आधी से ज्यादा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के आए गुट के बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी।