Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaएक अक्‍टूबर को बीजेपी सीईसी की होगी बैठक

एक अक्‍टूबर को बीजेपी सीईसी की होगी बैठक

Google News
Google News

- Advertisement -

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर पहुंचकर प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठक की। बुधवार रात लगभग 2:00 बजे तक यह बैठक चली जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के रणनीति पर चर्चा हुई।

तो वहीं आपको यह बता दे कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने राजस्थान की पूर्व सीएम पार्टी नेता वसुंधरा राजे के साथ अलग से बैठक की पार्टी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह और जेपी नड्डा ने वसुंधरा के साथ लगभग 15 मिनट तक बातचीत की और उसके बाद वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई,जिसमें पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद जब वसुंधरा राजे सिंधिया से मीडिया कर्मियों ने पूछा की बैठक में मैडम क्या रहा तो,उन्होंने कहा बहुत अच्छी रही मीटिंग।

इस बैठक में बीजेपी की तरफ से आयोजित चार परिवर्तन यात्राओं पर भी चर्चा हुई, पार्टी के अंदर खाने से जो खबरें निकलकर सामने आई है,उसके मुताबिक बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सहप्रभारी नितिन पटेल, बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राज्य के अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और कई नेता मौजूद रहे।

बैठक में यही संदेश दिया गया कि पार्टी संगठन सबसे ऊपर है और पार्टी की जीत सुनिश्चित सभी को मिलकर करनी है।

बैठक को लेकर कुछ नेताओं का यह कहना है की टिकट बंटवारे और चुनाव संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हुई तो वहीं भाजपा की राजस्थान इकाई के सूत्रों के मुताबिक खबर यह है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कुछ दूसरे सांसदों के साथ विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।

 भाजपा नेता सतीश पूनिया का कहना है कि बड़े नेता आते हैं तो मनोबल का निर्माण होता है, लोगों में संदेश जाता है, पूरी ऊर्जा से लगेंगे राजस्थान में बीजेपी को अच्छे बहुमत से जीत दिलवाएंगे,उन्होंने कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा की तरफ से यही मैसेज दिया गया है की मजबूती से लड़ने और जीतना है और उसके लिए पूरा केंद्र पार्टी के साथ राजस्थान में खड़ा है।

तो वहीं सतीश पूनिया ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची दिल्ली से ही तय होगी, राजस्थान सरकार के खिलाफ बहुत सारे मुद्दे हैं, जनता में आक्रोश भी है। मोदी जी का नाम और काम सभी के सामने है। पार्टी का अपना संगठन का काम भी है इतनी बड़ी ताकत है।

तो वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि रात में बैठक में चुनावी राजनीति पर चर्चा हुई।

खबरें यही है की बैठक लगभग तीन घंटे तक चली सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहले दौर के बाद कार्यक्रम स्थल से निकलने वाले पहले व्यक्ति थे तो जेपी नड्डा और अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, नितिन पटेल, अरुण सिंह, कुलदीप बिश्नोई और विजय रहाटकर समेत दूसरे लोगों के साथ अगले दौर की बातचीत की।

सूत्रों के हवाले से जो खबरें है उसके मुताबिक सभी नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र पर चर्चा की जिसमें,मेवाड़, वागड, शेखावाटी, हाडोती और मारवाड़ क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जितने के लक्ष्य पर मंथन किया गया। खबरें ऐसी भी है कि आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश चंद को विधानसभा चुनाव में कुछ जिम्मेदारी दी जा सकती हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Nepal couple full story | see full detail

https://deshrojana.com/india/satta-matka-result-how-to-make-jodi-in-satta-king/ https://deshrojana.com/latest/delhi-weathertemperature-in-delhi8-6-degrees-celsius/

भारत और चीन उपयुक्त रास्ते पर, परंतु भरोसा जल्दबाजी

शगुन चतुर्वेदीभारत और चीन पांच साल बाद सीमा विवाद समाधान हेतु गठित विशेष प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय वार्ता पिछले दिनों संपन्न हुई। यह 23वीं...

Recent Comments