Wednesday, February 5, 2025
16.2 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaजनता की राय मांगेगी बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र के लिए--

जनता की राय मांगेगी बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र के लिए–

Google News
Google News

- Advertisement -

आने वाले लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां कमर कस कर मैदान में उतर रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपनी चुनावी जमीन को मजबूत करने के लिए चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता के सुझाव मांगने के लिए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार करेगी इसके, जरिए बीजेपी जनता की नब्ज टटोलने का भी काम करेगी और इस काम के लिए पार्टी ने प्रदेश की सभी 35 जिला संगठन इकाइयों को यह काम सौंप दिया है इस साल के आखिर में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी को सबसे कड़ी चुनौती छत्तीसगढ़ में ही सत्तारूढ़ कांग्रेस की तरफ से मिल रही है। पांच साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी की डेढ़ दशक से चली आ रही मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। तो वहीं बीते पांच सालों में पार्टी राज्य में कोई बड़ा प्रभावी नेता भी नहीं खड़ा कर सकी है। प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ही है। नया नेतृत्व खड़ा करने के लिए विधानसभा में नारायण चंदेल को नेता विपक्ष और सांसद अरुण साहू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया हुआ है लेकिन दोनों ही नेता संगठन के बाहर प्रदेश व्यापी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। प्रदेश में बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति कमान वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को सौंपी है जो संगठन और चुनाव दोनों के ही प्रभारी है। बीजेपी नेतृत्व राज्य में जनता का फीडबैक हासिल करने के लिए घोषणा पत्र की तैयारी को लेकर बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है घोषणा पत्र बनाने के लिए इसके लिए पूरे प्रदेश में घर-घर जाएगी।
इसके साथ ही जनता व्हाट्सएप मैसेज और मेल के जरिए भी अपनी राय दे सकती है। खबरें ऐसी भी है कि बीजेपी यह जान सकेंगे कि हर विधानसभा क्षेत्र में राज्य की कांग्रेस सरकार को लेकर जनता में कितनी नाराजगी है राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर जनता क्या सोचती है, जनता अगली सरकार से क्या चाहती है, इससे महीने भर के अंदर पार्टी के पास एक ऐसा डाटा तैयार होगा जिससे हर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकेगा इसके बाद वह परिवर्तन यात्राएं और दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस आयुक्त ने किया सुरजकुण्ड मेला परिसर का निरक्षण

फरीदाबाद- बता दे कि 07 फरवरी से शुरु होने वाले सुरजकुण्ड मेले के मध्य नजर पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम के साथ सुरजकुण्ड मेला...

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के प्रयास लाए रंग, घरौंडा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम होगा देवी अहिल्या होल्कर विद्यालय

*क्षेत्र की लंबे समय से थी मांग, विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश*करनाल, 4 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री...

जनता के दिलों में बसने वाले मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी

*मृदुभाषी स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की कायल है हरियाणा की जनता**जनसेवा के प्रति समर्पित, 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं नायब सिंह...

Recent Comments