मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी सत्ता विरोधी माहौल की काट के लिए उन सीटों पर जोराजमाइश में लगी हुई है जहां उसकी अपनी पार्टी के विधायक नहीं है इन हारी हुई सीटों के लिए बीजेपी ने सबसे पहले उम्मीदवार तय हैं हालांकि अभी भी इन सीटों पर पार्टी के हारे हुए कई वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी को लेकर पेंच फंसा हुआ है आपको बता दें कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में अब तक 39 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और यह सभी सीटें बीते चुनाव में हारी हुई है पार्टी ने किसी युवा, महिला, बुजुर्ग दूसरे दलों से आए नए चेहरों और अनुभवी सभी तरह के मापदंडों पर इन सीटों पर टिकट बंटवारा किया है यानी कि बीजेपी की कसौटी सिर्फ जीतने की क्षमता रही है ऐसे में पार्टी अन्य सीटों पर भी इसी आधार पर टिकट बंटवारे कर सकती है बीजेपी का जोर हारी हुई सीटों पर है क्योंकि वहां पर विपक्ष जिसमें ज्यादातर कांग्रेस के विधायक के खिलाफ नाराजगी को भूलाने में मदद मिलेगी तो वहीं अपनी जीती हुई सीटों पर होने वाले कुछ नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी बीजेपी ने हारी हुई 103 में से 64 सीटों पर उम्मीदवार तय होना है इन सीटों को आकांक्षी सीटों के वर्ग में रखा गया है क्योंकि हालांकि कहीं सीटें ऐसी भी है जिन पर पार्टी के कई प्रमुख नेता चुनाव हार गए थे तो वही इस बार भी दावेदार है।इनमें एक बड़ा नाम पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का भी आता है जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे हैं, इसके साथ ही भाजपा यह भी नहीं चाहती है की टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में कोई नाराजगी हो वैसे भी कुछ प्रमुख नेता पार्टी छोड़ गए हैं और कुछ नेता टिकट काटने पर पार्टी छोड़ सकते हैं
बीजेपी को इस बार उम्मीदवार तय करने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है इसका कारण है कि उसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को भी उचित मान सम्मान और जगह देनी होगी करीब दो दर्जन सिम इन नेताओं को मिल सकती है पिछली बार चुनाव हर एक कई नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ गई है हालांकि पार्टी ने यह साफ तौर पर कह दिया है कि अब कोई किसी का खास या वस्तु का नहीं है सभी भाजपा के हैं और टिकट बीजेपी कार्यकर्ता को ही मिलेगा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वर्तमान आंकड़ों की बात की जाए तो 230 सीटें हैं निर्दलीय चार, बीएसपी दो,सपा एक, कांग्रेस 96, बीजेपी 126 एक सीट खाली पड़ी है।
हारी हुई सीटों पर बीजेपी की जोरआजमाइश–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES