देश रोज़ाना: जो युवा लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। अब उनके लिए राजस्थान लोकसभा सेवा आयोग ने 530 पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। इन भर्तियों में लाइब्रेरियन, फिजिकल टीचर, पीटीआई इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि पदों पर शामिल है।
इस भर्ती में आयु सीमा तय की गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी अनिवार्य है। उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट rpsc. rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के आधार पर जॉब दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा। सामान्य और राजस्थान की अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपयों का भुगतान करना अनिवार्य है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांगों के लिए 400 रूपये का भुगतान करना आवश्यक है।