देश रोज़ाना: वैज्ञानिक क्षेत्र से जुड़े युवा जो लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं अब उनके लिए एक सुनहरा मौका डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने दिया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की तरफ से 204 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। ये 204 भर्तियां डीआरडीओ के चार डिपार्टमेंट में भर्तियां निकाली गई हैं।
ग्रेजुएट उम्मीदवार 29 सितंबर तक डीआरडीओ की ऑफिशल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को 56 हज़ार से लेकर 1 लाख तक का सैलरी पैकेज दिया जाएगा। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों की आयु सीमा तय की गई है। कोई भी उम्मीदवार 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। जो उम्मीदवार पहले से आरक्षित है उनके लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
डीआरडीओ में शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की गई है इसमें उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट डिग्री, इंजीनियर फील्ड में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री इसके साथ वैलिड गेट स्कोर भी होना चाहिए जिसके बाद ही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
क्या होती है डीआरडीओ
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का आर एंड विंग है। डीआरडीओ के अंतर्गत मिसाइल बनाई जाती है। प्रौद्योगिकी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए डीआरडीओ का गठन किया गया है। जिसमे जल, थल, वायु सेना की सुरक्षा के लिए हथियार बनाए जाते है।