भारतीय वायुसेना के बेड़े में एक और ताकत शामिल होने वाली है, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगी क्योंकि भारतीय वायु सेना को अपना पहला सी 295 विमान मिल जाएगा। भारतीय वायुसेना आईएएफ अपना पहला सी295 एयरक्राफ्ट इसी साल सितंबर में एयरक्राफ्ट सेविले की कंपनी एअरबस डिफेंस को सौंपेगी। 21953 करोड की make in India परियोजना के तहत आईएएएफ 56 विमानों से लैस किया जाएगा। इसमें 16 विमान स्पेन में बनेंगे और उसके बाद टाटा कंपनी भारत में ही 40 विमानों को बनाएगी।
गौरतलब है कि स्पेन और भारत के बीच समझौते के तहत इन्हें बनाया जाएगा जो पहला विमान भारत में लाया जा रहा है उसमें आईएफएफ के दो पायलट समेत चार क्रु मेंबर्स होंगे। साल 2021 में रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा एअरबस के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे, इसमें जॉइंट तौर से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एअरबस कार्यक्रम को बना रहें हैं। साल 2022 अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में टाटा एयरबस द्वारा बनाई गई विनिर्माण सुविधा की आधारशिला रखी थी। आपको बता दें सी 295भारत में किसी निजी कंसोर्सियम द्वारा निर्मित किया जाने वाला पहला सैन्य विमान होगा। इसी साल मार्च में आईएएएफ ने आगरा एयरबेस से सी 295 ट्रेनिंग सेंटर बनाया था। इसके बाद मई में पहले विमान ने स्पेन के आकाश में अपनी उड़ान भी भरी थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 16 विमान सितंबर 2023 और अगस्त 2025 के बीच दे दिए जाएंगे और पहला मेड इन इंडिया सी 295सितंबर 2026 में बड़ोदरा में बनेगा और उम्मीद यह भी है कि बचे हुए 39 विमान अगस्त साल 2031 तक भारत में आ जाएंगे। भारत में सी 295 प्रोग्राम के प्रमुख जॉर्ज तामारिट ने कहा कि 6 आईएएफ पायलट और 20 टेक्नीशियन को सेविले में ट्रेनिंग दी गई है। वहीं दूसरे 18 पायलटों और 60 टेक्नीशियन को अगले साल ट्रेनिंग दी जाएगी।