देश रोज़ाना: नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने राजस्थान के कामां से मैदान में उतारा है। और बहुत ही बेहतरीन तरिके से नौक्षम चौधरी कामां विधानसभा से जीत भी चुकी है। अब विधानसभा से जीत के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे है कि क्या अब नौक्षम चौधरी सीएम के चेहरे के तौर पर भी देखी जा सकती है ? नौक्षम चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बेहद खास बताई जाती है।
कौन है नौक्षम चौधरी ?
नौक्षम चौधरी मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है। मां रंजीता कौर हरियाणा काडर में IAS ऑफिसर हैं और पिता राम सिंह चौधरी रिटायर जज हैं। नौक्षम चौधरी का घराना पूर्ण रूप से व्यवस्थित है। नौक्षम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से हिस्ट्री की पढ़ाई की है। एक इंटरव्यू में नौक्षम ने बताया है कि मिरांडा हाउस में पढ़ाई के दौरान उन्होंने खूब सारी डिबेट्स में पार्टिसिपेट किया। इसके अलावा नाटक लिखने और स्टेज पर एक्टिंग करने में भी उनकी दिलचस्पी रही है। उन्हें 10 भाषाओं का ज्ञान है।
नौक्षम चौधरी का राजनीतिक पक्ष
नौक्षम ने पॉलिटिक्स को पहली प्रायोरिटी बनाया। नौक्षम पहली बार चर्चा में आईं 2019 में। जब उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये पुन्हाना सीट से टिकट देने के लिए भाजपा ने सिटिंग विधायक रहीश खान का टिकट काट दिया। खान बाग़ी हो गए, चुनाव लड़े और हार गए। जीत नौक्षम भी नहीं पाईं, तीसरे नंबर पर रहीं। 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी ने उन्हें डीग ज़िले की कामां सीट से उतारा। और इस बार वो सफल रहीं।