Monday, February 3, 2025
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaकनाडाई हिंदू संगठनों ने जस्टिन टुडो को लिखा खत

कनाडाई हिंदू संगठनों ने जस्टिन टुडो को लिखा खत

Google News
Google News

- Advertisement -

भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में तल्ख़ियां बढ़ती जा रही है और इसी बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी भी दे डाली। पन्नू की धमकी को लेकर कनाडाई हिंदुओं ने प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे सरकार को खत लिखा है।

दरअसल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की जून में हत्या हो गई थी, इसको लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे निज्‍जर की हत्या में संभावित तौर पर भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया और उसके बाद दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों में तनाव पैदा हो गया।

हालांकि भारत में कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए उसे बकवास और निहित स्वार्थ से प्रेरित बताया और भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के जवाब में कनाडा के भी सीनियर डिप्लोमेट को देश से निष्कासित कर दिया।

कनाडा हिंदू संगठन हिंदू फॉर्म कनाडा ने पन्नू के बयानों पर चिंता व्यक्त करते हुए मिनिस्टर ऑफ पब्लिक सेफ्टी डोमिनिक लेब्‍लेन को खत लिखा है, जिसमें जस्टिन टुडे और एनडीपी नेता जगमीत सिंह से गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी को हिट क्राइम घोषित करने की मांग की गई है।

 इस खत में कहा गया है कि कनाडा का हिंदू समुदाय गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दिए गए हालिया बयानों के संबंध में अपनी गहरी चिताओं पर आपका ध्यान तत्काल अनुरोध करते हैं, हिंदुओं द्वारा अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले क्योंकि यह सीधे कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करता है, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से भी चिंता बड़ी हुई है।

हिंदू संगठन ने अपने खत में लिखा कि पन्नू ने अपनी तरफ से अपने खालिस्तान सहयोगियों के विचारों को स्पष्ट तौर से कहा है वह ऐसे लोगों को टारगेट करना चाहते हैं जो,उनकी विचारधारा से सहमत नहीं है ऐसे में कनाडा की सरकार को इसकी गंभीरता को कम नहीं आकंना चाहिए,उन्होंने उम्मीद जताई है कि कनाडा प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्रवाई करेंगे इतना ही नहीं इस खत में यह भी कहा गया है कि पन्नू के इस बयान को अभी भी अभिव्यक्ति की आजादी के तौर लिया जाएगा?

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन और उनके स्वस्थ लंबे जीवन के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की...

पलवल में पुलिस मुठभेड़: 2 इनामी बदमाश मारे गए, 3 पुलिसकर्मी घायल

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम...

मां सरस्वती का ध्यान कर कल्पवासियों ने पवित्र त्रिवेणी में किया बसंत पंचमी का अमृत स्नान

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान का है विशेष महत्व* *पौराणिक मान्यता है कि प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी में...

Recent Comments