G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की राजधानी दिल्ली तैयार है। इस समिट के मद्देनजर राजधानी में तीन दिन आठ से दस सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे आपातकालीन सेवाओं से जुड़े दफ्तर खुले रहेंगे नई दिल्ली जिले में सरकारी और निजी कार्यालय और स्कूल के अलावा मार्केट, बैंक और व्यावसायिक संस्थान भी बंद रहेंगे।
आपको बता दे कि अगले हफ़्ते जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की तैयारी होनी है। चार दिन तक रिहर्सल उस वक्त पर की जाएगी जिस वक्त विदेशी मेहमानों को एक से दूसरे जगह जाना है और यही वजह है की नई दिल्ली दक्षिण और मध्य दिल्ली में ट्रैफिक की भी समस्या रिहर्सल का वक्त सुबह 8 से 11:00 बजे के बीच होगा और इसका असर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक रिहर्सल के दौरान 30 से 32 काफिले निकाले जाएंगे यह काफिले नई दिल्ली एयरोसिटी गुरुग्राम और नोएडा के होटल से आएंगे इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी इसके साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी सभी रूट पर तैनात होंगे कुछ वक्त के लिए कुछ रास्तों को बंद भी किया जाएगा
आपको बता दे की G20 समिट में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत की यात्रा पर रहेंगे व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन बाइडन और जी-20 साझेदारी वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों की एक संख्या पर चर्चा करेंगे, इसमें स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव को कम करना शामिल होगा।
G20 समिट के लिए तैयार राजधानी दिल्ली—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES