Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaबिहार में जातिगत जनगणना के आकंड़े जारी

बिहार में जातिगत जनगणना के आकंड़े जारी

Google News
Google News

- Advertisement -

बिहार सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

बिहार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह के मुताबिक बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.3 फीसदी,अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 फ़ीसदी सामान्य वर्ग 15 52 फ़ीसदी है।

आपको बता दे बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। बिहार में सवर्ण की तादाद 15.2 फ़ीसदी, भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी,ब्राह्मणों की आबादी 3.66 फीसदी, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फ़ीसदी, मुसहर की आबादी तीन फ़ीसदी, यादव की आबादी 14फीसदी और राजपूतों की आबादी 3.45 फीसदी है।

तो वहीं बिहार की इस जनगणना आंकड़ों के बाद सियासी बयान भी सामने आ रहे हैं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि आज गांधी जयंती के इस मौके पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं जाति आधारित गणना के काम में लगी हुई पूरी टीम को सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है। तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल मंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था, बिहार विधानसभा के सभी नौ दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी और 2 जून 2022 को मंत्री परिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी।

इसी के आधार पर प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है, यह न सिर्फ जातीय के बारे में बताती है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिलती है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास और उत्थान के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी और जल्दी ही जाति आधारित गणना को लेकर बिहार विधानसभा के वह सभी नौ दलों की बैठक भी बुलाई जाएगी और जाति आधारित गणना के परिणामों की उन्हें जानकारी दी जाएगी।

आपको बता दे कि बिहार राज्य में हुई गणना के मुताबिक पूरे बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 पाई गई है, इसमें बिहार के बाहर से रहने वालों की संख्या 53 लाख 72 हजार 22 है, बिहार प्रदेश में रहने वालों की कुल जनसंख्या 12 करोड़ 53 लाख 53 हजार 288 है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments