कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि जातीय गणना देश का एक्सरे करने के जैसा है,इससे ओबीसी,दलित और आदिवासियों की मौजूदा आबादी और उनकी स्थिति का पता चलेगा,उनका कहना है कि कांग्रेस जातीय गणना करने को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बना रही है।
मंगलवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पहुंचे वहां जनसभा को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय गणना को लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कांग्रेस जातीय गणना की बात इसलिए करती है क्योंकि अनुसूचित जाति, ओबीसी और आदिवासी लोगों को उनका अधिकार मिल सकें।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आती है तो महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक मदद दी जाएगी,घरेलू रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा,इसके साथ ही 100 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी। यह सब कहते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक किताब का जिक्र करते हुए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और संघ पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की प्रयोगशाला गुजरात नहीं बल्कि मध्य प्रदेश है।
तो वहीं आपको ये भी बता दें कि चुनावी प्रचार से थोड़ा सा वक्त निकाल कर राहुल गांधी हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर भी गए थे। राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है।
दरअसल कांग्रेस युवराज राहुल गांधी का कहना है कि वह अपने काम में काम और पार्टी में इतना व्यस्त हो गए हैं की शादी के बारे में सोच नहीं सके,उन्होंने राजस्थान में जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्राओं के साथ संवाद के दौरान यह टिप्पणी की,राहुल गांधी ने जयपुर के कॉलेज का दौरा किया था उसे दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ बातचीत की। राहुल ने मंगलवार को इसका वीडियो यूट्यूब चैनल पर शेयर किया।