Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaकावेरी जल विवाद- बेंगलुरु बंद का आह्वान

कावेरी जल विवाद- बेंगलुरु बंद का आह्वान

Google News
Google News

- Advertisement -

कर्नाटक तमिलनाडु के बीच एक बार फिर से कावेरी जल विवाद उठ खड़ा हुआ है] इस विवाद के चलते दो दिनों के बंद का आह्वान किया गया है।

बेंगलुरु में विरोध करने वाले दो गुटों ने मंगलवार 26 सितंबर और शुक्रवार 29 सितंबर को बंद का आह्वान किया है,जिसमें टैक्सी ड्राइवर से होटल मालिक को समेत कई एसोसिएशंस ने इस बंद का समर्थन वापस ले लिया है, हालांकि स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट का इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरफ से घोषणा की गई घोषणा के मुताबिक बेंगलुरु के सभी निजी स्कूल ने मंगलवार को बंद रखने का फैसला किया है, बेंगलुरु के शहरी डिप्टी कमिश्नर दयानंद के ए की तरफ से बेंगलुरु बंद की आशंका के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज के लिए छुट्टी की घोषणा की है। तीन दिन पहले बंद की घोषणा करने वाले कर्नाटक जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कुरबुर शांता कुमार के मुताबिक वे बंद जारी रखेंगे, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि हम बंद को कंट्रोल नहीं करेंगे, यह उनका अधिकार है जबकि उन्होंने भाजपा और जेडीएस पर सियासत करने का आरोप भी लगा दिया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुताबिक हमने विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए कई संगठनों को बुलाया है और तैयारी चल रही है, हमने वटल नागराज को भी योजना के बारे में जानकारी दी है। हमने सोमवार को एक बैठक भी की लेकिन उन्होंने हमसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम राजनीति के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं, हम इसे लोगों के लिए कर रहे हैं, विरोध प्रदर्शन भी मंगलवार को हो रहा है। कावेरी जल नियामक समिति की बैठक है हम चाहते हैं कि हमारा विरोध उन लोगों तक पहुंचे जो सत्ता में है इसलिए हम विरोध करेंगे।

तो इसी बीच वटल नागराज के नेतृत्व में कन्नड़ समर्थक समूह, कन्नड़ चालवली शुक्रवार को राज्यवापी बंद के अपने आवाहन पर अड़े हुए है। उन्‍होंने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह कहा हर कोई बंद का समर्थन करेगा। हम राजभवन के सामने धरना भी देंगे हम नेशनल हाईवे और हवाई अड्डे को रोकेंगे, बस टैक्सियां और ऑटो बंद का समर्थन करेंगे।

हालांकि नागराज ने 26 सितंबर यानी कि मंगलवार को होने वाले बंद के समर्थन को वापस ले लिया है, उन्‍होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां की 29 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेंगे और हम हवाई अड्डे को भी बंद करने की कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा कि मैं दोहराता हूं कि यहां मौजूद सभी कन्नड़ समर्थक संगठन मंगलवार को बंद का समर्थन नहीं करेंगे लेकिन 29 सितंबर को राज्यव्यापी बंद होगा।

आपको बता दे कि इससे पहले मंगलवार यानी कि आज देश के आईटी हब बेंगलुरू में बंद बुलाया गया था इस बंद को शहर के कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया था लेकिन शुक्रवार को राज्य बंद का ऐलान किया गया तो तमाम संगठनो ने मंगलवार को होने वाले बेंगलुरु बंद से अपना समर्थन वापस ले लिया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Nepal couple full story | see full detail

https://deshrojana.com/india/satta-matka-result-how-to-make-jodi-in-satta-king/ https://deshrojana.com/latest/delhi-weathertemperature-in-delhi8-6-degrees-celsius/

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Recent Comments