त्योहारी सीजन शुरू हो गया है,दीपावली भी आने वाली है और इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे दिया गया है।
दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों को गैर उत्पादकता से जुड़े बोनस यानी नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंजूरी दे दी है,सरकार की तरफ से केंद्र कर्मचारियों को दीपावली से पहले एक बड़ा तोहफा मिला है। वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 2022-23 के लिए इस बोनस की गणना के अधिकतम सीमा ₹7000 तय की है।
केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले ग्रुप भी ग्रुप सी में आने वाले नॉन गैजेटेड एम्पलाइज को भी बोनस मिलता है,इसके अलावा एडोब बोनस का फायदा केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के कर्मचारियों और आर्म्ड फोर्सज को भी दिया जाता है। इस बोनस में 30 दिन की सैलरी के बराबर पैसा मिलता है।
मीडिया की खबरों के मुताबिक वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्मेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की तरफ से जानकारी शेयर की गई है कि लेखा वर्ष 2022-23 के लिए 30 दिनों की सैलरी के बराबर अगर उत्पादकता से जुड़ा बोनस ग्रुप सी में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया गया है और ग्रुप डी के सभी नों गैजेटेड कर्मचारी जो किसी भी उत्पादकता से जुड़े बोनस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा।
एक तरफ जहां दीपावली जैसे बड़े त्यौहार से पहले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र कर्मचारी को शानदार तोहफा देने की तैयारी की है तो वहीं एक और बड़ा ऐलान सरकार की तरफ से किया जा सकता है सरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर बड़ा ऐलान करने की तैयारी में है उम्मीद यही की जा रही है कि इस बार केंद्र कर्मचारियों के डिए में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
केंद्र कर्मचारी केंद्रीय कैबिनेट और सीसीए की बैठक बुधवार को होने वाली है और इसमें DA Hike पर फैसला भी हो सकता है। मोदी सरकार उम्मीद के मुताबिक केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है अब तक उन्हें मिल रहा दिए 42 फीसदी है और अगर ऐसा हो जाता है तो बढ़ोतरी के बाद 46 फीसदी हो जाएगा सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा हालांकि सरकार की तरफ से DA Hike को लेकर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।