देश रोज़ाना: चैट GPT का नाम आज कौन नहीं जनता। चैट GPT हर एक काम को आसान बना देता है। जो दिखने में भी लगता है। लेकिन अब चैट GPT की कंपनी से जुडी एक नई खबर सामने आ रही है। जिसने सबको हिला दिया है। ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने निष्कासित कर दिया है। CEO पद की जिम्मेदारी कंपनी की CTO मीरा मुराती दी है। ओपन AI का अंतरिम CEO बनाया गया है। कंपनी ने घोषणा की कि वो एक स्थाई CEO की तलाश कर रही है। मीरा मुराती 2018 वह एआई कंपनी से जुड़ी हुई है। और 32 साल से सीटीओ का पद संभाल रही है। और कंपनी के कई जरूरी ऑपरेशंस में अहम रोल निभा चुकी हैं।
मीरा का जन्म 1988 में दक्षिणपूर्वी यूरोप के देश अल्बानिया के व्लोरे में हुआ था। कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि मीरा भारतीय मूल की हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। 16 साल की उम्र में मीरा डिप्लोमा करने कनाडा चली गईं। वहां उन्होंने पियर्सन कॉलेज UWC से पढ़ाई की। इसके बाद मीरा ने डार्टमाउथ कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की। कॉलेज में ही मीरा ने एक हाइब्रिड रेस कार भी बना दी।
2013 में मीरा ने सीनियर प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर टेस्ला में काम शुरू किया। लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV मॉडल X को डेवलप करने में अहम रोल निभाया। 2016 में टेस्ला छोड़ दिया।
फिर वो लीप मोशन नाम की कंपनी में काम करने लगीं. ये कंपनी मोशन-सेंसिंग तकनीक विकसित करती है। 2018 में मीरा एप्लाइड AI और पार्टनरशिप के वाइस प्रजिडेंट के तौर पर ओपन AI जॉइन किया।