Monday, February 24, 2025
19.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaचीन के राष्‍ट्रपति नहीं आएंगें जी 20 शिखर सम्‍मेलन में--

चीन के राष्‍ट्रपति नहीं आएंगें जी 20 शिखर सम्‍मेलन में–

Google News
Google News

- Advertisement -

भारत देश में आयोजित होने वाले की-20 शिखर सम्मेलन को लेकर खबर सामने आई है कि भारत के निमंत्रण पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी 20 शिखर सम्मेलन में सम्मिलित नहीं होंगे। उनकी जगह पीएम ली कियांग जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आएंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने यह जानकारी दी है की जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा यह 18 वां जी-20 शिखर सम्मेलन होगा। ली कियांग नई दिल्ली में चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि भारत गणराज्य की सरकार के निमंत्रण पर राज्य परिषद के प्रधानमंत्री ली कियांग नौ और दस सितंबर को नई दिल्ली भारत में आयोजित होने वाले 18 वें जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रवक्ता माओ निंग ने भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे इस उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन से शी जिनपिंग के ना आने का कोई कारण नहीं बताया।
तो वहीं आपको यह भी बता दे कि इसी हफ्ते जकार्ता में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री ली कियांग इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के अन्य प्रवक्ता वांग वेनबिन ने 1 सितंबर को घोषणा की कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर वर्तमान आसियान अध्यक्ष राज्य परिषद के प्रधानमंत्री ली 5 से 8 सितंबर तक इंडोनेशिया जकार्ता में होने वाले 26 वें चीन आसियान शिखर सम्मेलन एपीटी शिखर सम्मेलन और 18 वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और इंडोनेशिया की आधिकारिक यात्रा भी करेंगे अब प्रधानमंत्री की अंग के जकार्ता में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत की यात्रा करने की उम्मीद है। साल 2021 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन के कोविड-19 बैन के कारण इटली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था तो वहीं आपको यह भी बता दे कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत तौर से शामिल नहीं होने के अपने फैसले को पहले ही बता चुके हैं क्योंकि उन्हें यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान पर ध्यान केंद्रित करना है रूसी राष्ट्रपति पिछले साल नवंबर में भी जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे आपको बता दे की जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का करीब 85 फ़ीसदी वैश्विक व्यापार का 75फीसदी से ज्यादा और विश्व जनसंख्या के लगभग दो तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ है ईयू शामिल है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

महिला की पहचान नाम से होगी या ‘तलाकशुदा’ से?

- सोनम लववंशी समाज में भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है। यह सोच, संस्कार और व्यवस्था का दर्पण होती है। जब भाषा में...

नादान और नफरत करने वाले क्या जानें ‘उर्दू की मिठास’

तनवीर जाफ़री                                 आपने छात्र जीवन में उर्दू कभी भी मेरा विषय नहीं रहा। हाँ हिंदी में साहित्य रत्न होने के नाते मेरा सबसे प्रिय...

Recent Comments