Sunday, November 24, 2024
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaमध्‍यप्रदेश में बीजेपी को वापसी का भरोसा----

मध्‍यप्रदेश में बीजेपी को वापसी का भरोसा—-

Google News
Google News

- Advertisement -

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार को लाडली बहन योजना से बहुत उम्मीद है। बीजेपी इसी के जरिए चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं बीजेपी का दावा है कि इस योजना से उसके वोट बैंक में इजाफा होगा मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही महिलाओं को साधने की कोशिश में लगी हुई है। बीजेपी के मुताबिक प्रदेश में करीब 5 करोड़ 40 लाख वोटर से लाडली बहन योजना के रजिस्टर बहनों की संख्या करीब 1 करोड़ 25 लाख है और सभी वोटर हैं यानी कुल वोटर का 25फीसदी है अगर यह 25 फीसदी वोट बीजेपी को मिलते हैं तो शिवराज सरकार को अगले चुनाव में 150 से भी ज्यादा सीटें मिल सकती है
लाडली बहन योजना के सामने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना भी है बीजेपी के 1000 रुपए जो अब 1250 के सामने कांग्रेस ने ₹1500 देने का ऐलान कर दिया है। दोनों ही पार्टियों को अपनी योजना पर भरोसा है और उसी के जरिए कई सीटों को जीतने का दावा भी कर रही है। लाडली बहन के करीब 1 करोड़ वोट उन्हें मिल सकते हैं लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो जनता के लिए योजनाओं के साथ ही यह भी महत्वपूर्ण होता है कि कैंडिडेट के तौर पर किसी चेहरे को प्रमोट किया गया है ऐसे में पार्टियों को कैंडिडेट सिलेक्शन में भी सावधानी बरतनी जरूरी है भाजपा नेताओं के मुताबिक लाडली बहन योजना के लाभान्वित परिवार शिवराज के चेहरे और बीजेपी कि कल्याणकारी योजना पर वोट देने का मन बनाते भी है तो पार्टी और मजबूत होगी बीजेपी के मुताबिक एक लाडली बहन से तीन वोट जुड़े हैं इस तरह भाजपा को 170 सीटें मिलने की उम्मीद में है।
कुल 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहन का रजिस्ट्रेशन है
इनमें से आधे वोट भी अगर बीजेपी के खाते में आते हैं तो यह लगभग 50 लाख होंगे। 50 लाख वोट का मतलब है कुल वोटर का लगभग 10 फीसदी तो वहीं पिछले चुनाव के ट्रेडर्स 70 फ़ीसदी वोटिंग से देखें तो आंकड़ा लगभग मतदान का 15% होगा मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस के बीच वोट फीसद का अंतर 1 से 3 फ़ीसदी ही रहा है ऐसे में 15 फ़ीसदी वोट की बढ़त सरकार की सीटों में लगभग 30 से 35 फीसदी इजाफा कर सकती है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

COP29 India:आखिर भारत ने 300 अरब अमेरिकी डॉलर के नए जलवायु वित्त समझौते को क्यों खारिज किया!

भारत ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन(COP29 India:) में ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए प्रस्तावित 300 अरब अमेरिकी डॉलर के नए जलवायु वित्त पैकेज को यह...

jharkhand election: हेमंत सरकार के चार प्रमुख मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा

झारखंड विधानसभा(jharkhand election: ) चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की हेमंत सोरेन सरकार के चार प्रमुख मंत्रियों को करारी...

Israel lebanon:मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत

शनिवार को इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में कई मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और...

Recent Comments