मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार को लाडली बहन योजना से बहुत उम्मीद है। बीजेपी इसी के जरिए चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं बीजेपी का दावा है कि इस योजना से उसके वोट बैंक में इजाफा होगा मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही महिलाओं को साधने की कोशिश में लगी हुई है। बीजेपी के मुताबिक प्रदेश में करीब 5 करोड़ 40 लाख वोटर से लाडली बहन योजना के रजिस्टर बहनों की संख्या करीब 1 करोड़ 25 लाख है और सभी वोटर हैं यानी कुल वोटर का 25फीसदी है अगर यह 25 फीसदी वोट बीजेपी को मिलते हैं तो शिवराज सरकार को अगले चुनाव में 150 से भी ज्यादा सीटें मिल सकती है
लाडली बहन योजना के सामने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना भी है बीजेपी के 1000 रुपए जो अब 1250 के सामने कांग्रेस ने ₹1500 देने का ऐलान कर दिया है। दोनों ही पार्टियों को अपनी योजना पर भरोसा है और उसी के जरिए कई सीटों को जीतने का दावा भी कर रही है। लाडली बहन के करीब 1 करोड़ वोट उन्हें मिल सकते हैं लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो जनता के लिए योजनाओं के साथ ही यह भी महत्वपूर्ण होता है कि कैंडिडेट के तौर पर किसी चेहरे को प्रमोट किया गया है ऐसे में पार्टियों को कैंडिडेट सिलेक्शन में भी सावधानी बरतनी जरूरी है भाजपा नेताओं के मुताबिक लाडली बहन योजना के लाभान्वित परिवार शिवराज के चेहरे और बीजेपी कि कल्याणकारी योजना पर वोट देने का मन बनाते भी है तो पार्टी और मजबूत होगी बीजेपी के मुताबिक एक लाडली बहन से तीन वोट जुड़े हैं इस तरह भाजपा को 170 सीटें मिलने की उम्मीद में है।
कुल 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहन का रजिस्ट्रेशन है
इनमें से आधे वोट भी अगर बीजेपी के खाते में आते हैं तो यह लगभग 50 लाख होंगे। 50 लाख वोट का मतलब है कुल वोटर का लगभग 10 फीसदी तो वहीं पिछले चुनाव के ट्रेडर्स 70 फ़ीसदी वोटिंग से देखें तो आंकड़ा लगभग मतदान का 15% होगा मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस के बीच वोट फीसद का अंतर 1 से 3 फ़ीसदी ही रहा है ऐसे में 15 फ़ीसदी वोट की बढ़त सरकार की सीटों में लगभग 30 से 35 फीसदी इजाफा कर सकती है।
मध्यप्रदेश में बीजेपी को वापसी का भरोसा—-
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES