इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की मुहिम छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही उलझने बढ़ा रही है। समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस से छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव में भी कुछ सीटें चाहते हुए सपा की हसरत इन राज्यों में अपनी जमीन तलाशने की है।
ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस पार्टी सपा को इन राज्यों में सीट बंटवारे में कोई तवज्जो देगी या नहीं, आम चुनाव के लिए बना इंडिया गठबंधन क्या विधानसभा चुनाव के लिए भी काम करेगा,इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इंडिया गठबंधन के रणनीतिकार इस कोशिश में है कि विपक्ष एकता का संदेश विधानसभा चुनाव में ही दिखाना चाहिए तो वहीं समाजवादी पार्टी का यह कहना है कि वो यूपी में सीट बंटवारे में बड़ा दिल दिखाएंगी, ऐसे में राजस्थान, छत्तीसगढ़ जहां कांग्रेस की सरकार है वहां सपा को अपने लिए जमीन चाहिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री कर अभी एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों से ही दूरी बनाए हुए हैं लेकिन समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से उनके रिश्ते बेहतर है और दोनों के बीच अच्छी समझ बनी हुई है।
इसलिए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को केसीआर की पार्टी से दो-तीन सीटें मिल सकती है,ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है।
तो वहीं मध्य प्रदेश की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी ने अपनी छ: सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान तो कर दिया है और कुछ और सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में लगी हुई है। ज्यादातर सीटें उत्तर प्रदेश सीमा से जुड़े हुए मध्य प्रदेश के जिलों में है।
माना यह भी जा रहा है कि यहां समाजवादी पार्टी अगर कांग्रेस से समझौता नहीं करती है तो अकेले मैदान में ही उतर जाएगी, खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में अभी से रार-तकरार के नजर आ रही है।