Sunday, October 6, 2024
29.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaतेलंगाना में कांग्रेस का गारंटी कार्ड

तेलंगाना में कांग्रेस का गारंटी कार्ड

Google News
Google News

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की तर्ज पर ही कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी पांच गारंटी कार्ड देने की बात कर रही है। पार्टी 17 सितंबर को पांच गारंटीयों के ऐलान के साथ विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाली है,इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी गारंटियों के साथ भारतीय राष्ट्रीय समिति की प्रदेश सरकार की विफलताओं को भी जनता तक पहुंचाएगी।

कांग्रेस पार्टी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ₹200000 तक किसानों के कर्ज माफी ₹4000 तक बेरोजगारी भत्ता धान की फसल की खरीद एसपी से ज्यादा कीमत पर खरीद की गारंटी परिवार की महिला मुखिया को ₹2000 प्रति माह देने और ₹500 रसोई गैस सिलेंडर की गारंटी देने की बात कर रही है। कांग्रेस पार्टी 17 सितंबर को हैदराबाद के पास रैली में इन गारंटीयों का ऐलान भी करेगी तो वहीं पार्टी विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए 17 सितंबर की तारीख को मुकर्रर कर रही है क्योंकि 17 सितंबर 1947 में हैदराबाद राज्य के भारत में विलय की वर्षगांठ है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस दिन को एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं ऐसे में चुनावी रैली में पार्टी तेलंगाना राज्य के निर्माण में कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका को उजागर करेगी तो वहीं चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में नई कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक भी 16 सितंबर को हैदराबाद में ही होनी है,इसके बाद 17 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भाग लेंगे।

रैली में दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला औपचारिक तौर से कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर सकती है,ऐसी भी खबरें हैं तो वहीं भाजपा 17 सितंबर को मुक्ति दिवस के तौर पर मनाएगी, पिछले साल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में इस मौके पर एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तेलंगाना कि सशस्त्र संघर्ष 1946-51 की याद में 11 से 17 सितंबर को कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है और इस संघर्ष का नेतृत्व कम्युनिस्ट नेताओं ने किया था।

भाजपा का कहना है कि संघर्ष ने निजाम को हैदराबाद राज्य को भारत में विलय करने के लिए मजबूर कर दिया था तो आईएमआईएम इस दिन को जनसभा कर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाएगी तो वहीं आपको यह भी बता दे कि विपक्ष गठबंधन इंडिया की 14 सदस्य समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी गठबंधन के नेताओं की तरफ से यह कहा गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी इंडिया के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों के रूप में तैयार हुई थी 14 सदस्य समन्वय समिति का गठन किया गया था।

इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहां है कि उनकी नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है ना कि गरीबों के फायदे के लिए,उन्होंने राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार खास उद्योगपतियों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देती है तो नुकसान कौन उठाता है जब यह बड़े-बड़े खर्च करते हैं तो नुकसान कौन उठाता है सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहनें उठाती है जो पैसे आपकी भलाई के लिए आपके पास आने चाहिए वह नहीं आ पाते हैं राजस्थान सरकार की विभिन्न जन कल्याण योजना का प्रियंका गांधी ने जिक्र करते हुए कहा कि जिस सरकार की नियत सही होती है तो वह इस संपत्ति को आपकी भलाई के लिए खर्च करती है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

RSS-Mohan Bhagwat: मोहन भागवत का आह्वान, हिंदू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता

आरएसएस सरसंघचालक मोहन(RSS-Mohan Bhagwat: ) भागवत ने हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए भाषाओं, जाति और प्रांत के भेदभाव और विवादों को समाप्त...

Air Show के दौरान चेन्नई के मरीन बीच पर हादसा, दम घुटने से 3 की मौत, सैकड़ों घायल

चेन्नई के मरीना एयर फील्ड में आयोजित एयर शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से कई लोग प्रभावित हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दम...

Naxalism पर वार, 9 महीनों में 202 माओवादी ढ़ेर, 700 से ज्यादा ने किया सरेंडर

केंद्रीय गृह मंत्रालय की रणनीति के कारण नक्सल (Naxalism) प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता मिल रही है। इस साल के पहले...

Recent Comments