तमिलनाडु के कांग्रेस नेता मोहन कुमार मंगलम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है,उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष और दलित नेता मल्लिकाअर्जुन खडगे को जी-20 के डिनर की गेस्ट लिस्ट से बाहर कर देना गलत है,उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहां की ‘मोदी है तो मनु है’ कांग्रेस नेता कुमार मंगलम ने ये दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी महर्षि मनु की विरासत को कायम रख रहे हैं,जिन्हें मनु स्मृति की रचना करने का श्रेय दिया जाता है हालांकि जाति आधारित भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए कई विद्वानों द्वारा इसकी आलोचना भी की गई है।
कांग्रेस नेता कुमार मंगलम यही नहीं रुके उन्होंने सरकार पर निशाना साधने के लिए पिछले कई उदाहरण दिए उन्होंने कहा कि जहां पिछले वर्गों के नेताओं को महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया गया था पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में नहीं बुलाया गया तो वहीं राष्ट्रपति मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया, यह सब उदाहरण देते हुए उन्होंने ‘मोदी है तो मनु है’ की टिप्पणी की और केंद्र सरकार पर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जी-20 के डिनर में मल्लिकार्जुन खडगे को ना बुलाना इससे साफ जाहिर होता है की सरकार विपक्ष के नेता को महत्व नहीं देती है देश की जनसंख्या का 60 फ़ीसदी हिस्से का नेतृत्व करने वाले को महत्व नहीं देते हैं।
तो आपको बता दे की मल्लिकार्जुन खडगे के ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि उन्हें शनिवार को राष्ट्रपति द्वारा आयोजित की-20 में शामिल होने वाले नेताओं के सम्मान में दिए जा रहे डिनर में नहीं बुलाया गया है हालांकि किसी दूसरे राजनीतिक दल के नेता को भी आमंत्रित नहीं किया गया है इसमें सिर्फ कैबिनेट सदस्यों राज्य मंत्रियों मुख्यमंत्री भारत सरकार के सचिवों और दूसरे उल्लेखनीय अतिथियों को ही डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है।
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा–
- Advertisement -
- Advertisement -