Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaकांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा 6 अगस्त को गांव धनोंदा में करेंगे जवान...

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा 6 अगस्त को गांव धनोंदा में करेंगे जवान सचिन की मूर्ति का अनावरण

Google News
Google News

- Advertisement -

गुरुवार को कनीना अटेली मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडल के गांव धनौंदा निवासी भारतीय सेना के शहीद सचिन की प्रतिमा का अनावरण कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 6 अगस्त को करेंगे। गुरुवार को कनीना में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को सांसद दीपेंद्र हुड्डा धनोंदा गांव में सचिन की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि गांव में शहीद की प्रतिमा लगाने से गांव के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। कनीना कस्बे की टूटी सड़कों की दुर्दशा पर कहा शायद पूरे प्रदेश में एकमात्र शहर होगा जिसकी ऐसी हालत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इसे तुरंत ठीक कराने की मांग करते हुए कहा कि कस्बे के बुद्धिजीवी लोगों ने अब शहर में अनाथ कनीना के नाम के बैनर भी लगा दिए है अब तो सरकार को इसे ठीक कराना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसंवाद दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में दौरा करते है लेकिन अटेली विधानसभा और कनीना कस्बे में दौरा नहीं कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण गुढ़ा , कैमला , पाथेड़ा सहित 12 गावों में खेतों में पानी भरने से बाजरा और कपास की फसल खराब हो गई इसलिए सरकार को किसानों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए। सरकार ने पहले भी मुआवजा नहीं दिया और हम सरकार से मांग करते है कि जहां नुकसान हुआ है वहां लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए। राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर कट की मांग को लेकर लोग 125 से अधिक दिनों से बैठे है। सरकार को उनकी मांग को मांगते हुए कट की सुविधा देनी चाहिए।

लिपिकों के द्वारा दिए जा रहे धरने पर कहा कि सरकार को इस महंगाई के दौर में लिपिकों की मांग को मानते हुए उनकी वेतन वृद्धि करनी चाहिए। साथ ही कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस मांग को विधानसभा में जोर शोर से उठायेंगे। बीजेपी सरकार को या तो महंगाई कम करनी चाहिए या वेतन वृद्धि। महंगाई तो बीजेपी सरकार से कम होती नहीं इसलिए लिपिकों की वेतन वृद्धि करनी चाहिए। इस दौरान नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि 18 सो 57 की क्रांति से लेकर आज तक सबसे अधिक सैनिक कनीना क्षेत्र ने दिए है ।

सरकार सैनिकों के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रही है वर्तमान में रेवाड़ी टी पॉइंट से लेकर अटेली टी पॉइंट तक तकरीबन 2 किलोमीटर के मार्ग में बहुत भारी बहुत गहरे गड्ढे बने हुए है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सत्यवीर झुकिया, पूर्व सरपंच राधेश्याम गोमला, विनोद भील, धर्मेश कौशिक, सुनील राव, प्रदीप अधिवक्ता, दारा सिंह सरपंच मोखुता, सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख, सुनील अधिवक्ता दादरी, सतपाल दहिया, बाबूलाल कर्मचारी नेता, मास्टर रतन सिंह, मास्टर बिजेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त कैप्टन अभय सिंह, सेवानिवृत्त हेड मास्टर कृष्णप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

केएमपी ट्रैफिक पुलिस ने लेन ड्राइविंग के तहत किए 388 चालान।

नसीम खान देश रोजाना  तावडू, उपमंडल से निकल रहे के एमपी मुंबई एक्सप्रेस वे पर धुलावट केएमपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन यातायात नियमों की अवेहलना...

kashmir winter:कश्मीर के कई क्षेत्रों में लगातार तीसरी रात तापमान शून्य से नीचे दर्ज

श्रीनगर (kashmir winter:)में बृहस्पतिवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, और कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तापमान शून्य से...

Saxena Atishi:उपराज्यपाल सक्सेना ने आतिशी को केजरीवाल से हजार गुना बेहतर बताया

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना(Saxena Atishi:) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से...

Recent Comments