हमारा भारत देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है देश आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया देशवासियों को संबोधित किया इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों के साथ देश के राजनेता भी मौजूद रहे लेकिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की कुर्सी खाली रही अब इसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रही आपसी खींचतान का समझा जाए या कुछ और लेकिन उनकी खाली कुर्सी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे लाल किले पर हुए स्वतंत्रता दिवस के समारोह में नहीं पहुंचे उनकी अनुपस्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं हालांकि इस मसले पर मलिकार्जुन खडगे ने सफाई दी है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए उनका कहना है कि अगर मैं लाल किला जाता तो वहां से वापस लौट कर सही वक्त पर कांग्रेस दफ्तर में झंडा नहीं पहरा पाता क्योंकि लाल किले पर पीएम की सुरक्षा का सभी को मालूम होता है और जब तक प्रधानमंत्री नहीं लौटते तब तक मुझे वहां से जाने की अनुमति नहीं मिलती इसलिए मलिकार्जुन खडगे ने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से वे लाल किले के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए तो वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को दिक्कत है कि खड़गे जी पीएम मोदी का कार्यक्रम अटेंड क्यों नहीं कर पाए क्या पीएम यह समझते हैं कि उनके रूट की वजह से खड़गे वक्त पर दफ्तर में झंडा नहीं फहराते, हमारे पास अपने दफ्तर में ही झंडा फहराने की आजादी नहीं है।
गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मल्लिकार्जुन खडगे को कांग्रेस दफ्तर में भी झंडा फहराना होता है अब कांग्रेस की तरफ से यही कहा जा रहा है कि प्रोटोकॉल की वजह से पार्टी अध्यक्ष लाल किले के कार्यक्रम में नहीं गए बीजेपी के कई नेताओं ने खडगे के कार्यक्रम में नहीं आने को लेकर ट्वीट कर आरोप लगाया कि कांग्रेस स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही है इसलिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष कार्यक्रम में नहीं आए हालांकि आपको बता दें कि लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा की देश को परिवार वादी पार्टियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी रही खाली—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES