कई दिनों की मशक्कत, कई दौर की मुलाकात और लंबी चर्चा के बाद आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे ने नई कांग्रेस कार्य समिति का गठन कर दिया। नई कॉन्ग्रेस कार्यसमिति के गठन पर मल्लिका अर्जुन जो कि पार्टी अध्यक्ष है, उनकी सोच स्पष्ट तौर पर नजर आई। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और युवाओं के जोश को शामिल करने की कोशिश की। सामाजिक तालमेल बनाते हुए कई नए लोगों को मौका भी दिया गया। सीडब्ल्यूसी में पार्टी अध्यक्ष ने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की है। कुछ नेताओं को छोड़कर उन्होंने नई कांग्रेस कार्यसमिति में सभी सदस्यों को जगह दी है। सदस्यों की संख्या 23 से बढ़कर 35 होने का भी खड़गे को पूरा लाभ मिला।
वे रायपुर महाधिवेशन के लिए गए 50 फ़ीसदी आरक्षण के फैसले को भी लागू कर पाए और इसके पीछे की वजह यही है कि सदस्य की संख्या में बढ़ोतरी हुई। खड़गे सीडब्ल्यूसी में सभी राज्यों को प्रतिनिधित्व को देने की कोशिश की है चुनावी राज्यों का खास ध्यान रखा गया है राजस्थान से सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय और हरीश चौधरी समेत पांच नेताओं को शामिल किया गया है। महेंद्रजीत सिंह मालवीय वागड़ क्षेत्र डूंगरपुर बांसवाड़ा जोकि आदिवासी क्षेत्र वहां से आते हैं कई सालों से उनकी वहां अच्छी पैठ बनी हुई है।
मानगढ़ धाम की रैली की सफलता में भी महेंद्र सिंह मालवीया की अहम भूमिका रही है। छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू और सांसद फूलों देवी नेताम को शामिल किया गया है। टी एस सिंह देव डिप्टी सीएम बनने के बाद साहू को कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल कर पार्टी ने उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है। तो वहीं प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओबीसी और आदिवासी समाज की भूमिका काफी अहम मानी जाती है मध्यप्रदेश में भी कमलेश्वर पटेल और मीनाक्षी नटराजन सहित कई नेताओं के जरिए कांग्रेस पार्टी ने सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है कुछ लोगों का मानना है कि सीडब्ल्यूसी के गठन के साथ ही पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी टीम के भी संकेत दे दिए हैं और जल्दी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में भी बदलाव करने वाले हैं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए खड़के चाहते हैं वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को राज्यों की जिम्मेदारी दी जाए पार्टी अध्यक्ष धीरे-धीरे बदलाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहीं प्रदेशों में अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी भी बदले हैं।