Cricket World Cup 2023 की मेजबानी के लिए भारत तैयार है। क्रिकेट महाकुंभ की तारीख नजदीक आने के साथ प्रशंसकों में भी उत्साह बढ़ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर चर्चा सबसे अधिक है। हो भी क्यों ना, हमेशा से इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत, कमाई और दीवानगी के लिहाज से चर्चा का केंद्र होता है। इस बार दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच की तारीख को लेकर पेंच फंसा है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस दिन आमने-सामने होने वाली हैं। आईसीसी ने विश्व कप कार्यक्रम को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है। ऐसे में इस तारीख के बदले जाने की खबर से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। तो आइए आज समझते हैं कि विश्व कप के इस मैच की तारीख बदलने के दौरान क्या-क्या दिक्कते आ सकती हैं?
BCCI की बैठक में क्या हुआ?
विश्व कप के मैचों की तारीख बदलने को लेकर काफी वक्त से चर्चा है। ऐसा कहा जा रहा था कि आईसीसी ने भले ही कार्यक्रम की घोषणा कर दी हो, मैच का कार्यक्रम बदला जा सकता है। बीसीसीआई ने इस मुद्दे को लेकर गुरुवार यानी 27 जुलाई को बैठक बुलाई थी। इसमें इस खबर पर मुहर लग गई कि कुछ मैचों की तारीखों में बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि तारीख बदलने के प्लान में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला शामिल है या नहीं।
क्यों बनानी पड़ी मैच की तरीख बदलने की योजना
विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर कई बातें सामने आईं। हालांकि, सभी विवादों को निपटते हुए आईसीसी और बीसीसीआई ने कार्यक्रम की घोषणा की। अब दिक्कत ये आ रही है कि जिस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला होना है, उसी दिन भारत में नवरात्र का पहल दिन है। पूरे देश के साथ गुजरात में भी यह त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है। पूरी रात लोग जश्न मनाते हैं और गरबा खेलते हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई को किसी अन्य तारीख पर मैच कराने की सलाह दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह मैच निर्धारित शेड्यूल से एक दिन पहले 14 अक्तूबर को खेला जा सकता है।
एक दिन में ही खेले जाएंगे तीन मैच !
समाचार एजेंसी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक ही अगर कार्यक्रम जारी हुए तो दोनों टीमों को एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को मैच खेलना होगा। हालांकि, ऐसा कर पाना भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा। ऐसा होता है तो उस दिन तीन मैच हो जाएंगे। उस दिन चेन्नई में सुबह 10:30 बजे से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली में दोपहर दो बजे से इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच होना है।
पाकिस्तान के लिए मैराथन
अगर विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख बदलती है तो पाक टीम के लिए यह मैराथन की तरह हो जाएगा। पाकिस्तान को 12 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है। इसके बाद उसे महज 72 घंटे के भीतर ही एक बड़े मैच में उतरना पड़ेगा। भारत-पाक मैच वैसे भी दोनों देशों के लिए बॉर्डर फतह से कम नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान कभी नहीं चाहेगा कि उसे इतने बड़े मैच में उतरने के लिए इतना कम समय मिले।
ब्रॉडकास्टर के लिए भी परेशानी
एक दिन में तीन मैच होने पर ब्रॉडकास्टर की परेशान भी बढ़ जाएगी। उसमें भी एक मैच भारत और पाकिस्तान का हो तो फिर मुसीबतें दोगुनी होने की पूरी संभावना है। ऐसी स्थिति में एक तरफ टिकटों की मारामारी बढ़ेगी, तो वहीं भारत-पाक मैच से इतर दोनों मुकाबलों को भी कम अहमियत मिलने की आशंका है। ब्रॉडकास्टर भारत और पाकिस्तान जैसे कामाऊ मैच को कभी भी इस तरह से कराने को तैयार नहीं होंगे।