मणिपुर हिंसा को लेकर सदन रोज हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। लगातार विपक्षी सांसदों ने हंगामा जारी रखा हुआ है। इसी बीच बीजेपी ने व्हिप जारी किया है कि सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहना होगा। गौरतलब है कि दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। आज दिल्ली बिल पर चर्चा होनी है, इसलिए सांसदों को व्हिप जारी कर दिया गया है। हालांकि सभी विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही है। खासकर आम आदमी पार्टी दिल्ली बिल के विरोध में है। तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सरकार इस बिल को राज्यसभा से पास करा पाएगी।
दोनों ही सदनों में मणिपुर मुद्दा और दिल्ली बिल दोनों को लेकर टकराव की स्थिति लगातार बनी हुई है। लेकिन आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में मौजूद रहेंगें और आज ही दिल्ली सेवा बिल पर बहस होगी। आकंड़ों की बात की जाए तो लोकसभा में 543 सांसद है।सरकार के पास 353 सदस्य सांसद है। विपक्ष के साथ 153 सांसदों का समर्थन है, राज्यसभा में बहुमत के लिए 120 का आंकड़ा है और सरकार के साथ 120 सांसद है तो वहीं विपक्ष के साथ 106 सांसद है। ऐसे में बिल पास करने में सरकार को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।