दिल्ली के विधानसभा सत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। सीएम केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा और चायना के साथ जमीनी विवाद को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में जब भी मुसीबत आई प्रधानमंत्री चुप रहे वह मैदान छोड़कर भाग गए इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में जब भी चाइना ने आंख दिखाई तो भी प्रधानमंत्री चुप रहे, उन्होंने कहा कि मणिपुर में 6500 मुकदमे दर्ज हुए हजारों लोगों ने घर भी छोड़ा 150 लोग मारे गए सेना और पुलिस में झड़प हुई पूरी दुनिया में मणिपुर हिंसा की चर्चा हुई महिलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ लेकिन प्रधानमंत्री फिर भी चुप रहे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कोई इकलौता मामला नहीं है जब प्रधानमंत्री चुप रहे सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो पिता समान होते हैं ऐसे में लोगों को उनसे उम्मीद होती है कि वह आकर बचाएंगे, अगर एक बाप अपनी बेटियों से मुंह मोड़ लेगा तो क्या होगा। बीजेपी वाले कह रहे थे कि पीएम सबसे ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट गए, लेकिन जब मुसीबत हुई तो नहीं गए प्रधानमंत्री की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। पिछले 9 सालों में जब जब मुसीबत आई प्रधानमंत्री चुप रहे और मैदान छोड़कर भाग गए सीएम केजरीवाल ने उन महिला पहलवान खिलाड़ियों के बारे में भी बोला जो जंतर मंतर पर यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठी थी केजरीवाल ने कहा कि जब महिला पहलवान मेडल जीत कर आती है तो पीएम फोटो खिंचवाते हैं लेकिन महिला पहलवानों को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा साल 2019 में चीन के राष्ट्रपति भारत आए और महाबलेश्वर मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ-साथ हाथ में हाथ डालकर घूमे और 2020 में चीन ने गलवान घाटी में हमला किया तो प्रधानमंत्री चुप रहे उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को कोसती है लेकिन उन्होंने युद्ध करने की हिम्मत तो दिखाई और इन्होंने 2000 स्क्वायर मीटर जमीन चीन को बेच दी। साल 2018 में चीन से व्यापार डेढ़ गुना कर दिया अब देश तय करें कि आपको देश का सम्मान करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या धंधा करने वाला।