भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार है। भारत के नए संसद भवन को भारत के नए प्रतीक के तौर पर बताया जा रहा है। कई बदलावों के साथ इस नए संसद भवन में एक बदलाव और देखने को मिलेगा और वो होगा नए भवन में काम करने वाले कर्मचारियों की ड्रेस का बदलना।
इन कर्मचारियों की ड्रेस पूरी तरह से बदल जाएगी। अब जब आप नए संसद भवन में एंट्री करेंगे तो आपको वहां काम करने वाले कर्मचारियों के पहनावे में बदलाव दिखाई देगा। जो भारतीय पारंपरा से जुड़ा हुआ होगा। महिला कर्मचारियों को नई डिजाइन की पारंपरिक साड़ियां पहनी होगी जबकि पुरुष कर्मचारियों के लिए भी नई ड्रेस कोड का चयन किया गया है।
खबरों के मुताबिक नए संसद भवन में मार्शल सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेगें तो वहीं अधिकारियों को क्रीम रंग की कलर वाली शर्ट पहनी होगी,जिस पर गुलाबी कमल के फूल के प्रिंट अंकित होंगे इन कर्मचारियों को शर्ट के ऊपर मेहरून स्लीवलैस जैकेट भी पहनी होगी और नीचे खाकी रंग की पतलून होगी।
कर्मचारियों के परिधान पर कमल का फूल अंकित करने को लेकर विवाद खड़ा होना लाजमी है क्योंकि यह सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी का चुनाव चिन्ह है हालांकि विकल्प के तौर पर इसे भारतीय परंपरा का प्रतीक भी माना जाता रहा है और इसी आधार पर इसे जी-20 के लोगों में भी शामिल किया गया था बवाल तब भी हुआ था। हालांकि संसद की सुरक्षा में तैनात होने वाले ड्यूटी गार्ड अपनी सामान्य वर्दी ही पहनेंगें।
आपको बता दें कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था उसी वक्त इस नए परिधान को पहनने का भी निर्णय लिया गया था लेकिन कुछ कारणों से इसमें देरी हुई अब 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र पुराने भवन में शुरू होगा लेकिन उसके अगले दिन से संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन से ही चलेगी।