ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता के घर पर छापेमारी के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद से BRS नेता को हिरासत में लिया है। जिन्हें अब ED द्वारा पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BRS नेता ने ED के कुछ समन को नजरअंदाज किया था, जिसकी जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है। दरअसल ED ने यह दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं और दिल्ली आबकारी नीति में 2021-22 के लिए एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
BRS की बढ़ी टेंशन
लोकसभा चुनावों से पहले इस छापेमारी ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं BRS कार्यकर्ता और प्रशंसक भी पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि कविता को दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Excise Policy Case) में आरोपी ठहराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ED के अधिकारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के कविता के हैदराबाद आवास पर शुक्रवार दोपहर तलाशी लेने के लिए पहुंचे। सूचना ये भी है कि आयकर विभाग की टीम के अधिकारी भी इस छापेमारी में शामिल हुए। बताया जा रहा कि जो अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे उन्होंने के. कविता और उनके पति की मौजूदगी में छापेमारी की।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : इंतज़ार हुआ खत्म, कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
कविता पर क्या है आरोप?
इससे पहले भारत राष्ट्र समिति (BRS) MLC के. कविता से दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले (Delhi Excise Policy Case) में लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। ED ने कविता पर ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा होने का आरोप लगाया है। दरअसल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान के. कविता का नाम लिया था। उनपर आरोप लगा है कि ‘साउथ ग्रुप’ नामक एक शराब लॉबी थी, जिसने AAP नेताओं को एक अन्य आरोपी के माध्यम से रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/