देश रोज़ाना: उत्तर भारत के प्रमुख त्यौहार शुरू हो चुके है। जिसके बाद अब एक बड़ी संख्या में लोग अपने घर त्यौहार मनाने के लिए जाएंगे। यह त्यौहार दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा है। इस अवसर पर लोग शहरों से गांव की ओर त्यौहार मनाने के लिए निकल रहे है और वह भी ट्रेनों से। ऐसे में अब ट्रेनों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल सकती है। वहीं जहां एक तरफ भीड़ देखने को मिल सकती है तो वहीं कुछ ट्रेनों में सीट फुल के बोर्ड लटक चुके है।
त्यौहारी मौसम में देखते हुए उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेनें चण्डीगढ़ जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन, बठिण्डा जंक्शन से वाराणसी जंक्शन, जम्मू तवी से बरौनी तथा फिरोज़पुर कैंट जंक्शन से पटना जंक्शन के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है।
रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर हेल्प डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा, अधिक संख्या में आरपीएफ की तैनाती, लगातार आवश्यक घोषणाएं इत्यादि जैसे उचित कदम उठाए गए हैं, यह सुविधाएं लोगों के लिए इसीलिए चलाई जा रही है ताकि उन्हें कोई दिक्क्त ना हो। साथ ही यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।