देश रोज़ाना: दिल्ली के प्रशिद्ध हॉस्पिटल की इमरजेंसी में आग लग गई। आग लगने की खबर जैसे ही अधिकारीयों को लगी उसकी सुचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर 8 दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई। एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में आग लगने के बाद तेज़ धुए का गुब्बार उठा और तेज लपटे देखने को मिली। वार्ड में मौजूद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी है।
जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में एम्स का एंडोस्कोपी रूम आ गया। वहां से सभी लोगों को निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि आज 11 बजे पर फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की 6 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, आग पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर आपातकालीन वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी रूम में लगी. वहां मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं। कई मरीजों के केस तो देश के बाहर से भी आते हैं। जानकारी के अनुसार, हर दिन हजारों की संख्या में मरीज दिल्ली के AIIMS अस्पताल पहुंचते हैं। दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं।