प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल,गांव बासवा के पूर्व सरपंच व उनके परिजन गांव के ही कुछ दबंगों के कारण अपनी ही जमीन पर जाने से घबरा रहे है। पूर्व सरपंच व उनके परिजन जब भी अपनी जमीन पर कोई निर्माण कार्य व देखरेख के लिए जाते है तो उनपर दबंग लोग पथराव, मारपीट, हवाई फायर करके जान से मारने की धमकी देते है। इसके अलावा दबंगों ने पूर्व सरपंच की बाइक को भी जला दिया। पूर्व सरपंच द्वारा बार-बार शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को देने के बावजूद भी पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रही है। पुलिस की अनदेखी के चलते पूर्व सरपंच व उनके परिजनों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार गांव बासवा के पूर्व सरपंच हंसराज ने जानकारी में बताया कि उसने लगभग सात महीना पहले गांव निवासी हेमराज व उसके परिजनों से किला 55/ 22 में लगभग 7 कनाल जमीन ली थी। उसी जमीन के पास पैक्स सोसायटी का कार्यालय है। उस सोसायटी की एक एकड़ जमीन है जबकि उन्होंने दो एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उन्होंने बताया कि उस सोसायटी में मौजूद सेल्समैन गांव निवासी सुरेश व पूर्व सरपंच दलवीर उन्हें अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य करने से रोक रहे है। उन्होंने आरोप में बताया कि एक बार तो जब हम अपनी जमीन पर गए तो उन्होंने हमसे झगड़ा कर मारपीट की और हमारी बाइक भी जला दी। उसने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हवाई फायर भी किए जिससे कि हम डरकर अपनी जमीन पर नहीं जा सके। हंसराज ने बताया कि सोसायटी में मौजूद सेल्समैन सुरेश ने अपने बेटे योगेश को फर्जी तरीके से सोसायटी में नौकरी दी हुई है जिसकी सोसायटी के अधिकारियों को भी नहीं पता। हंसराज ने बताया कि पूर्व सरपंच दलवीर ने पंचायत की 8 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है जिसमें उसने अपना मकान व दुकान बनाई हुई है। हंसराज ने बताया कि अधिकारियों ने जगह की पैमाईश कराने के भी आदेश दिए हुए है, लेकिन यह लोग जगह की पैमाईश नहीं कराते। हंसराज ने बताया कि उन्होंने जगह पर स्टे भी लिया हुआ है। हंसराज ने बताया कि इन दबंगों के कारण वह तथा उनके परिजन अपनी ही जमीन पर जाने से डर रहे है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हसनपुर थाना पुलिस को हवाई फायर, मारपीट करने व बाइक जलाने की शिकायत दी हुई है, लेकिन पुलिस हमारी एक सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस भी इन दबंगों से सांठगांठ कर मामले को दबाने की फिराक में है। हंसराज ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से करेंगे।