इन दिनों भाजपा और जेडीयू में खूब खींचतान चल रही है,दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर निशाने साध रही है। हाल फिलहाल में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो भ्रम फैलाती है,उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी की तरफ देखेंगे नहीं वो तो बीजेपी की तरफ थूकना भी पसंद नहीं करेंगे।
इसके साथ ही ललन सिंह ने बीजेपी के लिए कहा कि वो वादे तो करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती है।
अब ललन सिंह के इसी बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला बोला है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि सनातन हिंदू धर्म को खत्म करने के लिए छिपा हुआ एजेंडा चलाया जा रहा है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव को कन्फ्यूजन पैदा करने वाला कहा और कहा कि उनकी सियासत समाज में कंफ्यूजन पैदा करती है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ओबीसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानूनी मान्यता दी है,उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला और यह स्पष्ट तौर पर कह दिया कि नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कोई नैतिक ताकत नहीं है, जो वे भाजपा पर कुछ भी बोले, आज नीतीश कुमार बीजेपी की वजह से है, बीजेपी ने ही नीतीश कुमार को बनाया है। नीतीश कभी जिंदगी में मुख्यमंत्री नहीं बन पाते अगर बीजेपी नहीं होती। लालू यादव से हटकर उन्होंने पार्टी बनाई आज वह बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं,इसके लिए उन्हें भाजपा का एहसानमंद रहना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनाए जाने के लिए दुआएं करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह मजार पर जाएं या हज करने जाएं कुछ नहीं होने वाला है। नीतीश कुमार व्याकुल भारत है। वह हीरो से जीरो बन गए हैं। वह अपने पैर पर कभी खड़े नहीं हुए। अब उनके पास कुछ पूंजी नहीं बची है। बीजेपी का उन पर एहसान है। इसके साथी गिरिराज सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि अगर नीतीश दोबारा से बीजेपी में शामिल होना चाहेंगे तो उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा। वह बार-बार लालू यादव को डराते हैं कि मैं बीजेपी की तरफ चला जाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे-खिड़कियां पूरी तरह से बंद हो चुकी है।
तो वहीं आपको बता दे कि नीतीश कुमार पहले ही भाजपा के साथ जाने की बातों को नकार चुके हैं।