देश रोज़ाना: जो भी अभ्यर्थी RPSC का एग्जाम देने वाला है उनके लिए एक बड़ी खबर है। अबकी बार जो भी परीक्षार्थी आरपीएससी का एग्जाम देगा उन्हें अबकी बार प्रश्न पत्र में उत्तर चुनाव के लिए 5 ऑप्शन दिए जाएंगे। यह एक अच्छी खबर है और नहीं भी। अच्छी खबर इसलिए है कि अभ्यर्थियों को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे और अच्छी खबर इसलिए भी नहीं है कि ज्यादा ऑप्शन होंगे तो सभी अभ्यर्थी कंफ्यूज हो सकते हैं।
यह नया नियम 2023 से 24 में जारी किया गया हैं। और आगे निकाली जा रही वैकेंसियों पर लागू किया जाएगा। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने इस निर्णय से संबंधित जारी निर्देशों को लागू किया है। साल 2024 के बाद जो भी वैकेंसी निकाली जाएगी उन सभी में इन्हीं नियमों का पालन किया जाएगा। यह नई शिक्षा नीति को लेकर भी लागू किया जाएगा।
कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य परीक्षा विभाग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं, संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, विधि एवं विधायक कार्य विभाग, कनिष्ठ विधि अधिकारी, परीक्षा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की खोज एवं उत्खनन अधिकारी, सहायक अभियंता परीक्षा इन सभी परीक्षाओं में यही नियम लागू किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। 140 पदों पर 5 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 29 अक्टूबर तक परिणाम घोषित किया जाएगा।