Thursday, November 7, 2024
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaराजस्थान विधानसभा 2023 के मैदान में खुद उतरे हनुमान बेनीवाल

राजस्थान विधानसभा 2023 के मैदान में खुद उतरे हनुमान बेनीवाल

Google News
Google News

- Advertisement -

 राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी आरएलपी के दस उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं,उन्होंने खुद के लिए खींवसर सीट को चुना है।

हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अपनी सहमति प्रदान की है। “मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं”।

हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं तो वहीं भोपालगढ़ सीट से पुखराज गर्ग,मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बादरा और कोलायत से रेवत राम पवार को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

 सहाडा विधानसभा सीट से बद्री लाल जाट,बायतू से उम्मेद राम बेनीवाल,सरदारशहर सीट से लालचंद मुंड,सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉक्टर अजय द्विवेदी पर रालोट ने टिकट दिया है।

गौरतलब है कि बीकानेर जिले की कोलायत सीट इस बार भी हॉट सीट बनी हुई है,हनुमान बेनीवाल की नजर इस सीट पर लगातार से रही है। पूर्व विधायक रेवत राम पवार को अपनी पार्टी में शामिल कर उन्होंने यह संकेत पहले दे दिया था कि उन पर वह इसी सीट से दांव लगाएंगे हालांकि यह सीट सामान्य है लेकिन पवार इसी सीट से निवासी भी है और यहां एससी वोट बैंक भी ज्‍यादा  है। अब माना यही जा रहा है कि रालोट बड़े दलों के लिए यहां मुश्किल खड़ी कर सकती है।

आपको बता दे की हनुमान बेनीवाल नागौर की खींवसर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं 29 अक्टूबर 2018 को उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना की।

हनुमान बेनीवाल 2008 में बीजेपी पार्टी की तरफ से खींवसर से विधायक बने लेकिन वसुंधरा राजे से मतभेदों के चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया 2013 में निर्दलीय विधायक बने और 2018 में उन्होंने खुद की अलग पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाली और इसी पार्टी से लोकसभा सांसद बने।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

chhath special train:छठ पूजा से लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा

रेलवे ने छठ पूजा के समाप्त होने के बाद 8(chhath special train:) नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़...

UP CM:योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री(UP CM:) योगी आदित्यनाथ ने लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर बृहस्पतिवार को प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय...

Sharda Sinha:बिहार कोकिला का पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,अंशुमान सिन्हा ने दिया मुखाग्नि

लोकप्रिय लोक गायिका शारदा(Sharda Sinha:) सिन्हा का बृहस्पतिवार को पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा...

Recent Comments