हरियाणा के जिले नूह के मेवात में सोमवार की सुबह धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच टकराव हुआ है जिसमे आधे से ज्यादा जनता को इस नुकसान झेलना पड़ा इस दंगे में लगभग 20 लोग घायल हुए है। सरकार ने प्राथमिकता पर शांति कायम करने को रखा है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि केंद्र सरकार से अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा गया है.
प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाया है साथ ही लोगो से कांग्रेस पार्टी ने अपील की है कि शांति बनाये रखे। प्रदेश के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए कहा कि ”आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ। दोषी लोगों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। ”
इन हालातो को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नूह में फ़्लैग मार्च निकाला साथ ही ज़िले में बुधवार की आधी रात तक मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने रात साढ़े आठ बजे दोनों समूहों की मीटिंग बुलाई थी